बारिश बनी जानलेवा: ग्वालियर में ढह गया मकान, मलबे में दबकर मजदूर की मौत; पिता-पुत्री घायल

House Collapse in Gwalior: ग्वालियर में बारिश के कारण मकान ढहने की घटना सामने आई है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

House Collapse in Gwalior: ग्वालियर के चार शहर का इलाका में स्थित रंगयाना मुहल्ले में सोमवार शाम अचानक एक पुराना मकान ढह गया. इस घटना मे तीन लोग मलबे मे दब गए. इनमे से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल मे उपचार चल रहा है.

दोपहर हुआ हादसा

घटना सोमवार दोपहर बाद की है. उप नगर ग्वालियर के चार शहर का नाका इलाके के रंगयाना मुहल्ले मे लगातार हो रही बरसात से एक घर में सीलन आ रही थी. इसे ठीक कराने के लिए घर मालिक ने मजदूर बुलाया था. वहां मजदूर जब एक जर्जर दीवार को ठीक करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह दीवार थोड़ी धसक गई. इससे घर की छत एक तरफ झुकी और दीवार उसका वजन नहीं झेल पाई. इससे छत एकदम भरभरा कर ढह गई. इस मकान में किराए पर रहने वाले किरायेदार और उसकी बेटी दब गई.

लोगों ने बचाने की कोशिश की

अचानक मकान ढहने से वहां चीख पुकार और भगदड़ मच गई. आसपास के लोगों ने पहले खुद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और नगर निगम का दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. उन्होंने कड़ी मसक्क़त से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मलबे में दबे मजदूर की सांस थम चुकी थी.

घायल बाप बेटी को भी बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भेजा गया. दोनों की हालत काफी गंभीर बताई गई है. बेटी के पांव बुरी तरह से घायल है, क्योंकि उस पर छत के पत्थर गिरे थे. वह उसी के नीचे दबी मिली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Moong Kharidi Ghotala: एमपी में किसानों की जमीन पर फर्जी सिकमीनामा, करोड़ों का मूंग घोटाला उजागर; PMO भेजी शिकायत