मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना इलाके में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. भैसौड इलाके में प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी के अनुसार कोढ़वा निवासी साहू परिवार प्रयागराज माघ मेला में गंगा स्नान के लिए गया था. वापसी के दौरान बोलेरो में एक ही परिवार के 14 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. हादसे में सभी यात्रियों को चोटें आई हैं.
कम विजिबिलिटी बनी हादसे की वजह
पिछले दो दिनों से इलाके में बढ़ी ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता काफी कम थी. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि कम विजिबिलिटी और तेज रफ्तार इस हादसे की मुख्य वजह रही. चालक को ट्रक नजर नहीं आया और बोलेरो सीधे उसमें जा घुसी.
स्थानीय लोगों ने दिखाई मानवता
हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता विद्यानिवास और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला. सभी को तत्काल हनुमना अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल और कुछ को प्रयागराज रेफर किया गया.
10 लोग गंभीर रूप से हैं घायल
सूत्रों के मुताबिक, हादसे में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से 4 घायलों को रीवा रेफर किया गया. वहीं, 3 घायलों की हालत अतिगंभीर होने पर प्रयागराज भेजा गया. अन्य घायलों को मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज जारी है. हादसे के बाद बोलेरो चालक को होश नहीं था और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में घायल श्रद्धालुओं के नाम
- राकेश कुमार गुप्ता (50), थाना हाटा
- मिठ्ठू साहू (60)
- कालिया साहू (65), निवासी कोढ़वा
- प्रमिला साहू (18), निवासी कोढ़वा
- धर्मराज सोधिया (50)
- शांति साहू (35), निवासी कोढ़वा
- सुनीता साहू (35), निवासी कोढ़वा
- सुनीता गुप्ता (34), निवासी कोढ़वा
- रामकली साहू (65), निवासी कोढ़वा
- सुनारिया साहू (70), निवासी कोढ़वा
- गल्लू साहू (40), निवासी कोढ़वा
- वंदना साहू (15), निवासी कोढ़वा
- कैलाश सोधिया (60)
यह भी पढ़ें- इंदौर में नहीं रुक रहा जहरीले पानी का कहर, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष की मौत से फिर गरमाया मुद्दा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व बोलेरो को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Rewa News: रीवा में हैवानियत की सारी हदें पार, बुजुर्ग को मोटरसाइकिल से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा