Road Accident: मध्यप्रदेश के भिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे उन पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फूप पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजमार्ग पर टेढ़ी पुलिया के पास हुई इस दुर्घटना में मारे गए पांच लोगों में एक लड़की और एक महिला भी शामिल हैं. फूप पुलिस थाने के प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि टेढ़ी पुलिया के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और एक लड़की सहित पांच लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस शवों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और घटना की जांच कर रही है.
शोक का माहौल
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है. इस हृदयविदारक हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक फैला दिया है. गांव और आसपास के इलाकों में मातम का माहौल है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी लोग सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. फूप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : पुण्यतिथि: भारत में बुलेट ट्रेन का सबसे पहले आइडिया देने वाले रेलमंत्री थे माधवराव सिंधिया, ऐसा था उनका जीवन
यह भी पढ़ें : Kidney Infection: 22 दिनों में 7वां मामला; MP में यहां किडनी में संक्रमण से हो रही है बच्चों की मौत
यह भी पढ़ें : Right to Education: एमपी में हर चौथे बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की फीस दे रही है सरकार - CM मोहन
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 8: दुर्गा अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां