Sheopur Road Accident: श्योपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकरा जाने से कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब एक बजे हुई. दुर्घटना मारे गए कार में सवार 4 पैसेंजर ग्वालियर से राजस्थान के कोटपुतली जा रहे थे.
सड़क दुर्घटना की शिकार हुई कार ग्वालियर से राजस्थान से जा रही थी
सड़क दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए श्योपुर ग्रामीण थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि अचानक एक गाय के रास्ते में आ जाने से कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकरा गया. उन्होंने बताया कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
दुर्घटना में मारे गए चारो पैसेंजर राजस्थान के कोटपुतली के निवासी थे
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक बृजेंद्र जाट (33), हरिराम यादव (60), मुकेश यादव (28) और हवा सिंह गुर्जर (25), राजस्थान के कोटपुतली के निवासी थे. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Digital Arrest: ईडी अफसर बनकर दंपत्ति को किया डिजिटल अरेस्ट, डराया-धमकाया फिर ट्रांसफर करवा लिए 8.5 लाख रुपए