जबलपुर में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड युवती सहित तीन गिरफ्तार; दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध

Jabalpur Honey Trap Gang Busted: गैंग की सरगना युवती नरसिंहपुर जिले के करेली की रहने वाली है, जो पिछले तीन महीनों से जबलपुर में किराए के मकान में रह रही थी. युवती इंस्टाग्राम से बातचीत बढ़ा कर दोसती की और फिर दोनों भाइयों को अपने कमरे पर बुलाया. इसके बाद मारपीट की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Honey Trap Gang Busted in Jabalpur: जबलपुर (Jabalpur) के लार्डगंज थाना पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग (Honey Trap Gang Busted) का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग इंस्टाग्राम के माध्यम से युवकों से दोस्ती कर उन्हें अश्लील चैट और मुलाकात के नाम पर फंसाते हुए ब्लैकमेल करता था. दो पीड़ित युवकों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी युवती को उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया.

हनी ट्रैप गैंग का खुलासा

पुलिस के अनुसार, गैंग की सरगना युवती नरसिंहपुर जिले के करेली की रहने वाली है, जो पिछले तीन महीनों से जबलपुर में किराए के मकान में रह रही थी. इंस्टाग्राम में बातचीत बढ़ा कर युवती ने अपने कमरे में दोनों भाइयों को बुलाया. बियर, खाना, सिगरेट मांगने बोला सभी ऑर्डर हो जाने पर वो समझ गई कि लड़कों के पास पैसा है. तभी युवती के और साथी आ गए. इसके बाद लड़कों से मारपीट की गई. इसके बाद युवती रागनी शर्मा के साथी विवेक तिवारी, साहिल बर्मन ने फरियादी से 1 रुपये लाख की मांग की.

पीड़ितों ने की शिकायत

थोड़ी देर में ही दो कांस्टेबल भी पहुंच गए और सभी को लेकर थाने गए, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा भी 1 लाख रुपये की मांग की गई, जिसकी जानकारी चौकी प्रभारी को भी थी. जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की.

पुलिसकर्मी को लाइन अटैच

जांच के दौरान यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि घटनास्थल पर पहुंचने वाले दो पुलिस आरक्षकों की भी संदिग्ध भूमिका हो सकती है. आरोप है कि दोनों आरक्षक सचिन जैन और सिद्धार्थ, गैंग की मदद करते थे. एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है और चौकी प्रभारी को भी उनकी संभावित संलिप्तता की जांच जारी है. दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

जांच कर रही है पुलिस

पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल, कॉल डिटेल्स और चैटिंग की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस गैंग ने और किन-किन लोगों को ब्लैकमेल किया है.

सीएसपी कोतवाली संभाग रितेश कुमार शिव ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और गैंग के नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP का 'वॉकिंग ट्री' ! कभी डकैतों का होता था ठिकाना... अब बना आकर्षक का केंद्र, 2 एकड़ में फैली हैं इसकी शाखाएं

ये भी पढ़ें: Rohini Gurjar Success Story: पति-सास को खोया, RAS मेंस परीक्षा से 7 दिन पहले बेटी खोई, लेकिन नहीं मानीं हार, रोहिणी गुर्जर खुद लिख दी सफलता की इबारत

Advertisement

ये भी पढ़ें: जतारा से अशोकनगर तक चर्चे... जहां पोस्टिंग वहां दिखाया कमाल, सादगी इतनी कि सिंधिया भी कायल, जानें इस युवा IAS अफसर की प्रेरणादायक कहानी

Topics mentioned in this article