ग्वालियर में हिट एंड रन : कार की टक्कर से 5 फुट हवा में उछला बाइक सवार, सीसीटीवी में कैद हुई टक्कर

इस घटना के शिकार युवकों की किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान बच गई क्योंकि टक्कर का दृश्य देखकर तो रोंगटे ही खड़े हो जाते हैं और लगता ही नहीं कि बाइक सवारों की जान बच पाएगी लेकिन घटना के बाद वे दोनों उठते हुए दिखे और फिर चले गए. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ग्वालियर से सामने आया हिट एंड रन का वीडियो

Gwalior Hit and Run: ग्वालियर में हिट एंड रन का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना में तेज गति से सड़क पर दौड़ रही एक कार रोड लाइट क्रॉस कर रहे एक बाइक सवार को टक्कर मारती है. यह टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार युवक हवा में पांच फुट ऊपर उछल गया और फिर नीचे गिर गया. हालांकि घायल बाइक सवार न तो थाने गए और न ही अस्पताल. हिट एंड रन की यह दिल दहलाने वाली घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

घटना कम्पू थाना इलाके के चिरवाई नाके की बताई जा रही है. यह घटना उस मुख्य मार्ग के पोल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवक रोड पार कर रहे हैं, तभी उनके बाएं तरफ से काले रंग की एक एसयूवी कार तेजी से आती है और बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारती है. इस टक्कर से बाइक तो गिर जाती है लेकिन उस पर सवार युवक लगभग पांच फुट तक हवा में उछल जाते हैं और फिर नीचे आकर सड़क पर गिर जाते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : मुस्लिम दिव्यांग कवि अयोध्या में करेंगे भगवान श्रीराम का गुणगान, जगद्गुरु संत रामभद्राचार्य ने भेजा न्यौता

Advertisement

घायल न थाने गए और न अस्पताल

जब तक बाइक सवार संभलते तब तक कार चालक गाड़ी को तेजी से दौड़ाते हुए फरार हो गए. इस घटना के शिकार युवकों की किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान बच गई क्योंकि टक्कर का दृश्य देखकर तो रोंगटे ही खड़े हो जाते हैं और लगता ही नहीं कि बाइक सवारों की जान बच पाएगी लेकिन घटना के बाद वे दोनों उठते हुए दिखे और फिर चले गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'मामा का घर अब सेवा केंद्र है, बहनों को बनाएंगे लखपति', भोपाल में बोले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

पुलिस ने कहा- कोई शिकायत नहीं आई

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल का कहना है कि हालांकि इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई गई है लेकिन वायरल वीडियो से साफ है कि टक्कर मारने के बाद कार चालक घायलों को अस्पताल ले जाने की जगह और तेजी से भाग गया. हम इसमें केस दर्ज करके वाहन चालक का पता करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे.