Hit And Run : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत; बेटा गंभीर घायल

Hit  And Run Case : हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है. अशोकनगर जिले के ईसागढ़ रोड इमला गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मारी है. इस बीच पति-पत्नी की मौत हो गई है. वहीं, बेटा गंभीर रूप से घायल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hit  And Run Case : इमला गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर.

Hit  And Run Case In Ashoknagar : हिट एंड रन का एक झकझोर देने वाला मामला आया है. यह केस मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले का है. ईसागढ़ रोड इमला गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 15 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बोलेरो दोनों को करीब 60 फीट तक घसीटती चली गई, जिसके चलते इस दंपत्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

उपचार के दौरान पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया

इस भीषण हादसे में मरने वालों की पहचान कुलवार निवासी सुनील कुशवाहा (40) और उनकी पत्नी सुनीता कुशवाहा (38) के रूप में हुई है. उनका बेटा सुमित कुशवाहा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर किया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

CCTV फुटेज से बोलेरो की पहचान, तलाश जारी

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बोलेरो की पहचान कर ली है. देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि बोलेरो की तलाश जारी है और जल्द ही उसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खुलेआम गुंडागर्दी, खाकी की धौंस का वीडियो वायरल; आदिवासी ग्रामीण की लात घुसों से की पिटाई

पोस्टमार्टम के बाद सौंपे गए शव

शाम को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक दंपती अपने बेटे के साथ किसी काम से अशोकनगर आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दिखा रेत माफियाओं का आतंक, कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचल कर उतारा मौत के घाट, जान बचाकर भागे पुलिस वाले

Video: भोपाल में रेडलाइट पर लोगों को रौंदती चली गई बस, 1 युवती की मौत, कई घायल