विज्ञापन

Video: भोपाल में रेडलाइट पर लोगों को रौंदती चली गई बस, 1 युवती की मौत, कई घायल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर रफ्तार का कहर टूटा है. हुआ यूं कि बाणगंगा चौराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस ने आधा दर्जन वाहनों में टक्कर मार दी. हादसे में एक युवा नर्सिंग स्टॉफ आयशा खान की मौत हो गई है जबकि 5-6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं.आयशा की इसी महीने 14 तारीख को शादी होने वाली थी.

Bhopal School Bus Accident: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर रफ्तार का कहर टूटा है. हुआ यूं कि बाणगंगा चौराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस ने आधा दर्जन वाहनों में टक्कर मार दी. हादसे में एक युवा नर्सिंग स्टॉफ आयशा खान की मौत हो गई है जबकि 5-6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं.आयशा की इसी महीने 14 तारीख को शादी होने वाली थी. CCTV फुटेज में बस को अनियंत्रित होकर लोगों को कुचलते देखा जा सकता है. शुरुआती जांच में हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. हालांकि हादस के तुरंत बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बस रोशनपुरा चौराहे से पॉलीटेक्निक की तरफ जा रही थी.

50 फीट तक घसीटती चली गई युवती

 CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों के पीछे से तेज रफ्तार स्कूल बस आ रही है. सबसे पहले बस ने एक कार को टक्कर मारी. इसके बाद कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बस ने सिग्नल पर खडी 4-5 बाइक और स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी. इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवती बस के आगे फंस गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि युवती स्कूटी समेत उछल गई और बस के अगले हिस्से में फंस गई. वो लगभग 50 फीट तक घसीटती चली गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर चिला रहा था- हटो-हटो लेकिन कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही हादसा हो गई. हादसे के तुरंत बाद बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया. 

मां शादी की कार्ड बांटने गई थी...

हादसे में जान गंवाने वाली युवती का नाम आयशा खान था. वो जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं.  आयशा मुल्ला कॉलोनी की रहने वाली थीं. वह जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं. घर लौटते समय वह इस हादसे का शिकार हो गईं. आयशा के पिता जाहिद खान जबलपुर में इंडियन बैंक में मैनेजर हैं. उनका एक छोटा भाई भी है. आयशा की शादी अगले महीने 14 तारीख को होने वाली थी.उनकी मां शादी के कार्ड बांटने गई थीं, तभी उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली. 

बस का फिटनेस प्रमाणपत्र पिछले साल ही खत्म हो गया था 

टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि हादसे में एक युवती की मौत हुई है. घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है. बस को हमने कब्जे में ले लिया है.घायलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.ऐसी खबरें भी आ रही है कि बस का फिटनेस प्रमाणपत्र नवंबर 2024 में ही समाप्त हो गया था. इसके बावजूद वो सड़क पर धड़ल्ले से चल रही थी. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं पाई है. ये बस IPS स्कूल में पंजीकृत है. पुलिस का कहना है कि संबंधित स्कूल को भी नोटिस जारी कर बस के फिटनेस सर्टिफिकेट के बाबत जानकारी ली जाएगी. बस बाणगंगा घाटी से ऊपर से नीचे की ओर आ रही थी इसी दौरान उसका ब्रेक फेल हुआ है. 

ये भी पढ़ें: ‘मुझे जहर खिलाया...', इंस्टाग्राम पर प्यार, धोखा और कत्ल, मरने से पहले क्या बोला मिथुन?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close