Hit & Run : फुटपाथ पर बैठे आदमी को गाड़ी ने कुचला, फरार ड्राइवर कौन ? पुलिस करेगी जाँच

Shivpuri : घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रहलाद जाटव को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक कार ने सड़क पर पड़े 50 साल के आदमी को कुचल दिया और मौके से भाग निकली. यह घटना 20 फरवरी को शिवपुरी बस स्टैंड के पास हुई... लेकिन हादसे के बाद घायल शख्स करीब 6 दिनों तक अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा. आखिरकार 26 फरवरी यानी कि गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वाले आदमी का नाम प्रहलाद जाटव था.... जो शिवपुरी की कृष्णापुरम कॉलोनी का रहने वाला था. चश्मदीदों की मानें तो, वो शराब के नशे में था और फुटपाथ से थोड़ी दूर बस स्टैंड के पास सड़क पर गिर गया. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और उसे कुचलकर भाग गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

इस हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालक ने सड़क पर गिरे व्यक्ति को बचाने की कोशिश नहीं की. पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर कार और उसके चालक की तलाश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

फरार की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रहलाद जाटव को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Topics mentioned in this article