Indian Army: मुरैना की बेटी हिमानी तोमर को सैल्यूट! सेना में लेफ्टिनेंट बनकर बनाया MP का मान, ऐसी है कहानी

Success Story: हिमानी चांद का पुरा गांव के रिटायर्ड सूबेदार माधौ सिंह तोमर एवं सुमन तोमर की पुत्री, लांस नायक विकास तोमर की बहन है. हिमानी को यह उपलब्धि पूना के कैप्टन देवाशीष कीर्ति चक्र परेड ग्राउंड में आयोजित कमीशनिंग सेरेमनी परेड मैदान में हासिल हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Army: हिमानी तोमर ने लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया एमपी का मान

Himani Tomar Became Lieutenant In The Indian Army: मध्य प्रदेश की बेटियां एवं महिलाएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर रही हैं. वीरभूमि के नाम से प्रसिद्ध मुरैना जिले में सेना (Army) के क्षेत्र में अब तक बेटों का ही नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब यहां की बेटियां भी सैन्य क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं हैं. हाल ही में अम्बाह के चांद का पुरा गांव की बेटी हिमानी ने सेना के पूना मेडिकल कॉलेज (Armed Forces Medical College Pune) से नर्सिंग (AFMC Pune Nursing) में स्नातक पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर सेना में कमीशन्ड नर्सिंग आफीसर लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है. लेफ्टिनेंट बनकर हिमानी ने न केवल अपने परिवार को बल्कि प्रदेश एवं चम्बल अंचल को भी गौरवान्वित किया है.

ऐसी है कहानी, सैन्य साहस विरासत में मिला

हिमानी चांद का पुरा गांव के रिटायर्ड सूबेदार माधौ सिंह तोमर एवं सुमन तोमर की पुत्री, लांस नायक विकास तोमर की बहन है. हिमानी को यह उपलब्धि पूना के कैप्टन देवाशीष कीर्ति चक्र परेड ग्राउंड में आयोजित कमीशनिंग सेरेमनी परेड मैदान में हासिल हुई है. हिमानी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा शांति निकेतन अंबाह से एवं 12 वीं जवाहर नवोदय विद्यालय जौरा से प्राप्त की उसके कोटा एवं ग्वालियर से आगे की परीक्षायों की तैयारी की.

महिलाओं के हर क्षेत्र में सशक्त बनने से एक मजबूत राष्ट्र एवं समाज का निर्माण हो रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश एवं मुरैना की महिलाएं अपना योगदान बखूबी दे रही है.

हिमानी की पासिंग आउट परेड में के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल पंकज पी राव थे, वे आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर और कमांडेंट हैं. इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल ब्रिगेडियर वंदना अग्निहोत्री, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य प्रशिक्षु अधिकारी और परिजन मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Indian Army: किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी

Advertisement

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास! NEET की असफलता से Army में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बनने तक, ऐसी है जोया की कहानी

यह भी पढ़ें : Kalyani Vivah Yojana: विधवा बहनों को सौगात, CM मोहन ने कहा- MP में शुरू होगी कल्याणी विवाह योजना, जानिए डीटेल्स

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को ₹3000 हर महीने! CM मोहन ने लाडली बहना योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें : MSP For Kharif Crops: किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी कैबिनेट ने 14 फसलों की MSP बढ़ाने को दी मंजूरी

Advertisement