MP में भारी बारिश; भोपाल की सड़कें जलमग्न, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसे हैं हालात?

Heavy Rain in MP: मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 8 जिलों में कहीं भारी कहीं अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल झीलों का शहर है लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यहां की सड़के भी झीलें बन जाती हैं. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण भोपाल के में रेलवे स्टेशन के बाहर पानी इतना जम गया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने वाले लोगों को समस्याएं होने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Heavy Rain in MP: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, भोपाल की सड़कें बनी झील

Heavy Rain in MP IMD Alert: मध्य प्रदेश में मानसून सीजन में बारिश का कहर लगातार जारी है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रहे हैं, तो कई जिलों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है. राजधानी भोपाल में लगातार पानी गिरने से कई क्षेत्रों में जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं. भोपाल में रात से ही बारिश का दौर जारी है. सीहोर जिले में भी बारिश हो रही है. इस वजह से कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है. जिससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है. फिलहाल, बड़ा तालाब में 1661.05 फीट पानी हो गया है. तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है.

Heavy Rain in MP: जलमग्न सड़क

राजधानी का ऐसा है हाल

भोपाल में भी सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति देखी गई. इस दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर स्थित मुख्य सड़क बारिश से जलमग्न हो गई. हमीदिया रोड से लेकर भोपाल टॉकीज तक हर जगह जलभराव की स्थिति देखी गई. सुबह से हो रही बारिश से कोलार डेम का लेवल 454.89 मी. से 454.94 मीटर पर पहुंच गया, जबकि कलियासोत डेम का जलस्तर 502.75 मीटर से 502.80 मीटर हो गया. वहीं कोलांस में सिर्फ 1 फीट पानी जमा हुआ. शहर में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे जलभराव हो गया है और सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. कई प्रमुख सड़कों की बजरी निकल गई है.

Heavy Rain in MP: जलमग्न सड़क पर लोग

बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण भोपाल के कई हिस्सों में जल भराव की स्थिति है. भोपाल टॉकीज सहित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर लोगों का पहुंचना नामुमकिन सा हो गया है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल झीलों का शहर है, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यहां की सड़के भी झीलें बन जाती हैं. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण भोपाल के में रेलवे स्टेशन के बाहर पानी इतना जम गया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने वाले लोगों को समस्याएं होने लगीं.

Heavy Rain in MP: जलमग्न सड़क पर गाड़ियां

भोपाल पहुंचे लोगों ने क्या कहा?

महाराष्ट्र से भोपाल पहुंचे लोगों ने बताया कि किस तरह से उनका महाराष्ट्र मध्य प्रदेश से कई गुना बेहतर है, वहां पर इस तरह की स्थिति कभी देखने को नहीं मिलती. वहीं रायसेन और मैहर से आए हुए लोगों ने बताया कि राजधानी इस तरह से जलभराव का शिकार होगी यह अपेक्षित नहीं है.

Advertisement

Heavy Rain in MP: जलमग्न सड़क पर फंसी गाड़ियां

भोपाल में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण घुटनों तक पानी भर गया. अल्पना चौराहे पर चारों ओर इस पानी में कभी गाड़ियां बंद हुई तो कभी फंसती हुई नजर आईं. गाड़ियों को बाहर निकलने का जिम्मा वहां के आमजन ने उठाया, क्योंकि निगम को कई बार शिकायत लगाने के बावजूद भी केवल सोता रहा. उन्हीं फंसी हुई गाड़ियों में से एक ऑटो ऐसा था, जिसमें से एक बच्चा गिर गया जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचना पड़ा.

हर बार राजधानी में व्यवस्था का यही हाल रहता है. हर साल शिकायतें होती हैं, जिम्मेदार आश्वासन देते हैं लेकिन उसके बाद जमीन हकीकत क्या है वह आप और हम सभी देख रहे हैं.

मौसम विभाग का क्या कहना है?

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम मप्र के ऊपर बना लो प्रेशर क्षेत्र और ट्रफ लाइन गुजरने से भोपाल सहित प्रदेश में बारिश जारी है. ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर से होकर मप्र के इस लो प्रेशर एरिया से बंगाल की खाड़ी पहुंच रही है, जिससे नमी बढ़ी है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 8 जिलों में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों को भारी बारिश से राहत मिली हुई है. लेकिन ते 24 घंटे में भोपाल समेत प्रदेश के 8 संभागों, रीवा संभाग में कहीं-कहीं तो, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के कुछ स्थानों, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों में ज्यादातर जगहों पर झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भी कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 29 जुलाई से 31 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.

यह भी पढ़ें : International Tiger Day 2025: टाइगर स्टेट MP में बाघ की दहाड़ बरकरार; शून्य से शिखर तक का सफर

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?

यह भी पढ़ें : Rewa News: पीएम श्री स्कूल रीवा की उपलब्धि; अखिल भारतीय शिक्षा समागम में चयनित हुई ये बेटी

यह भी पढ़ें : Tech News: IIT इंदौर ने तैयार किया स्मार्ट ग्लास, गर्मी और सर्दी में अब नियंत्रित रहेगा आपकी इमारत का तापमान