Rewa News : रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक नई सौगात मिली है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने पेसमेकर क्लिनिक का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने इसे विंध्य वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. इस दौरान डिप्टी CM ने बताया कि पेसमेकर लगने के बाद नियमित जांच बेहद जरूरी होती है. पहले एक महीने, फिर छह महीने और उसके बाद हर साल जांच करना अनिवार्य है. अगर डिवाइस या बैटरी सही से काम नहीं करती तो मरीज की जान पर खतरा हो सकता है.
रीवा में 1000 से ज्यादा पेसमेकर मरीज
विंध्य क्षेत्र में हृदय रोगियों की संख्या काफी ज्यादा है. फिलहाल रीवा में 1000 से अधिक मरीजों के शरीर में पेसमेकर लगे हुए हैं. पहले इन मरीजों को जांच के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था, जिसमें समय और पैसे दोनों खर्च होते थे.
ये भी पढ़ें :
• बीमारी से रहेंगे कोसों दूर, बस अपना लें ये छोटा-सा तरीका
• तो इस वजह से पूरे दिन ठीक रहने के बाद शाम होते ही चढ़ जाता है बुखार
• नमक या शक्कर कैसे खाना चाहिए दही ? जानिए सही तरीका
• गुड़ के गुण हजार ! सर्दियों में मिलेंगे खूब फायदे, बस खाते वक्त न करना गलती
रीवा के इस पेसमेकर क्लिनिक में 4 से 5 कंपनियों की मशीनें लगाई गई हैं. सभी कंपनियों के पेसमेकर की जांच एक ही जगह पर हो सकेगी. हफ्ते में एक दिन क्लिनिक में पेसमेकर की जांच की जाएगी. डिप्टी CM ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि आर्थिक बोझ भी कम होगा. रीवा संभाग के हृदय रोगियों के लिए यह क्लिनिक बड़ी राहत लेकर आया है.