पति की मौत के बहाने स्वास्थ्यकंर्मी ने महिला से बनाई नजदीकी, दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो किए वायरल

महिला ने मामले की शिकायत महिला थाना शहडोल में की है. महिला की शिकायत पर शहडोल महिला पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ 376, 376 (2) (एन) 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शहडोल में स्वास्थ्यकर्मी पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप

Shahdol News: शहडोल महिला थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि इलाज के दौरान उसके पति की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने उसके साथ नजदीकी बढ़ाकर गलत संबंध बनाए. महिला ने शिकायत की है कि उसके अश्लील वीडियो बनाए गए हैं और स्वास्थ्यकर्मी ने उन्हें अपने दोस्त के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत महिला थाना शहडोल में की है. महिला की शिकायत पर शहडोल महिला पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

यह भी पढ़ें : रोज़गार की तलाश में 15 वर्ष भटके, घरवालों ने मृत समझ किया अंतिम संस्कार, अब लौट के बैगा घर को आए

Advertisement

पति के इलाज के दौरान हुई थी मुलाकात

शहडोल संभाग के चचाई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला का पति कोरोना महामारी का शिकार हो गया था. महिला अपने पति का इलाज उमरिया जिले में अपने बुआ के घर रहकर उमरिया जिला अस्पताल में करवा रही थी. तभी इस दौरान अस्पताल के आईसीयू वार्ड में काम करने वाले कर्मचारी से उसकी मुलाकात हुई. कुछ ही दिनों में दोनों की दोस्ती हो गई. महिला के पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें : जब देश कर रहा था रामलला का स्वागत तब एक निर्दयी मां अपनी नवजात बच्ची को कर रही थी जिंदा दफन, आखिर क्यों?

Advertisement

दोस्त के साथ वीडियो वायरल करने का आरोप

इसी बात का फायदा उठाते हुए स्वास्थ्यकर्मी ने महिला से करीबी बढ़ाई और महिला को शादी का झांसा देकर शहडोल के होटलों में ले जाकर महिला के साथ संबंध बनाए और उसके अश्लील वीडियो बना लिए. पीड़ित महिला ने शिकायत की है कि स्वास्थ्यकर्मी और उसके एक अन्य दोस्त ने साथ मिलकर वीडियो को सोशल साइट पर वायरल कर दिया है.

महिला ने मामले की शिकायत महिला थाना शहडोल में की है. महिला की शिकायत पर शहडोल महिला पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ 376, 376 (2) (एन) 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.