विज्ञापन
This Article is From May 18, 2025

एमपी गजब है: मोबाइल की रोशनी में घायलों का इलाज, मैहर सड़क हादसे में बड़ी लापरवाही आई सामने

Madhya Pradesh Health servises: अस्पताल में जब घायलों का इलाज शुरू हुआ, तो उस दौरान अस्पताल की बिजली अचानक चली गई. हालात ऐसे बन गए कि डॉक्टरों को मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ा. करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

एमपी गजब है: मोबाइल की रोशनी में घायलों का इलाज, मैहर सड़क हादसे में बड़ी लापरवाही आई सामने

Health servises in Madhya Pradesh: मैहर थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी के पास शनिवार की शाम एनएच-30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ, जब अमरपाटन से लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार (क्रमांक MP19CB0774) अचानक सड़क पर आए मवेशी को बचाने के प्रयास में पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद कार में आग भी लग गई.

लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

इस दौरान कार में सवार कुन्तु सेन (35), अभिषेक सेन (20), निधि सेन (7), अनन्य सेन (10) को मामूली चोटें आई हैं, जबकि चालक बृजेंद्र सोंधिया गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल मैहर के वार्ड क्रमांक 06 निवासी हैं. इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की. वहीं, संयोगवश मौके से गुजर रहे सीएसपी राजीव पाठक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और अपने वाहन से उन्हें मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया.

एक घंटे गुल रही बिजली

अस्पताल में जब घायलों का इलाज शुरू हुआ, तो उस दौरान अस्पताल की बिजली अचानक चली गई. हालात ऐसे बन गए कि डॉक्टरों को मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ा. करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- नक्सलियों की शांति वार्ता के प्रस्ताव पर गृह मंत्री विजय शर्मा की दो टूक, पहले हथियार डालें फिर करेंगे बात

स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे आपातकालीन समय में अस्पताल में बैकअप की सुविधा तक नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है. यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा को लेकर सजगता की आवश्यकता को दर्शाता है, बल्कि अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं की कमी की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें- Drugs Misuse: गरीबों को नहीं मिल रही दवाइयां, यहां झाड़ियों में मिली करोड़ों की औषधियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close