Rewa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा डीआईजी ऑफिस (Rewa IG Office) में तैनात हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा पर दहेज को लेकर अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोप है कि वर्मा ने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि पत्नी को गंभीर चोटें आई है.
इस मामले में रीवा की बिछिया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में विभागीय जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी की थी पिटाई
रीवा डीआईजी ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा अपनी पत्नी सावित्री वर्मा ( 27 वर्ष) के साथ पुलिस लाइन विंध्याचल कॉलोनी रीवा में रहते हैं. राजीव सतना के रहने वाले हैं और उनकी शादी 20 जनवरी 2016 को हीरालाल बर्मन और मिथलेश बर्मन की बेटी सावित्री वर्मा के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही राजीव ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. इसके बाद पत्नी ने कुटुंब न्यायालय पन्ना में अपने पति राजीव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हालांकि, बाद में दोनों में समझौता हो गया था. इसके बाद सावित्री और राजीव रीवा के पुलिस लाइन में आकर रहने लगे.
पिटाई के बाद पत्नी को घर में कर दिया बंद
हालांकि, शादी के 9 साल बाद भी दोनों के बीच संबंध नहीं सुधरे. दीपावली के एक दिन पहले दोनों के बीच एक बार फिर से कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस दौरान राजीव ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा, फिर घर के दरवाजे बंद करके सतना चला गया. पत्नी सावित्री ने किसी तरीके से इस बात की जानकारी अपने माता-पिता और भाई को दी, इसके बाद मायके वाले सभी लोग रीवा तो आ गए, लेकिन पुलिस लाइन जाने की हिम्मत किसी की नहीं थी. दरअसल, राजीव ने धमकी दी थी कि जो भी आएगा, उसे मारूंगा.
इसकी वजह से सावित्री का परिवार पहले पुलिस के पास पहुंचा, फिर इसके बाद अपनी बेटी के घर पुलिस के साथ गए. जहां सावित्री वर्मा चोटिल हालत में मिली. पुलिस ने सावित्री वर्मा का मेडिकल कराने के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल में जो भी आएगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले पर रीवा के एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा कि इस मामले में विभागीय जांच भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्मा के खिलाफ जांच शुरू हो गई है, जो भी परिणाम आएगा उसके हिसाब से राजीव वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- परंपरा के नाम पर खतरनाक खेल! इंदौर में हिंगोट युद्ध में 35 लोग झुलसे, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती