MP News: बड़वानी में सरकारी आवास में फंदे पर लटका मिला हेड कांस्टेबल, आत्महत्या के कारण अब तक रहस्य

MP News: बड़वानी पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में हेड कांस्टेबल मनीष बामनिया का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. मामले की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर के चुनाभट्टी स्थित पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टर में रहने वाले हेड कांस्टेबल मनीष बामनिया का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. पुलिस की शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

माना जा रहा है कि मनीष बामनिया ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने मौके पर पंचनामा भी तैयार किया है. 

मृतक के भाई उनके क्वार्टर पर पहुंचे थे

जानकारी के मुताबिक, रात में मृतक के भाई उनके क्वार्टर पर पहुंचे थे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तो पास में रहने वाले वीर सिंह की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर शव पंखे से लटका मिला. यह देख तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

अभी नहीं म‍िला सुसाइड नोट

हेड कांस्टेबल मनीष बामनिया की मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन वास्तविक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. परिजनों से बातचीत के बाद ही आत्महत्या के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. 

Advertisement

MP में पैरामेडिकल शिक्षा बेपटरी: 5 साल में भी डिग्री नहीं, 2025 का सत्र अब तक शुरू नहीं

पत्नी IAS पति IPS, दोनों के हाथों में नक्सल जिले की कमान, जानें क्यों चर्चित है छत्तीसगढ़ का ये अफसर जोड़ा