BJP नेता ने दिया भड़काऊ भाषण; शांति भंग करने के प्रयास का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hate Speech Case: भाजपा नेता कालू भट्ट आष्टा के भोपाल नाके पर जेसीबी पर खड़े होकर कथित रूप से भड़काऊ भाषण दे रहे थे. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. कालू भट्ट और करणी सेना के कार्यकर्ता अंकुश राजपूत को आगे की कार्यवाही के लिए सीहोर एसडीएम कोर्ट लाया गया. जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hate Speech Case: BJP नेता ने दिया भड़काऊ भाषण; शांति भंग करने के प्रयास का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BJP Leader Kalu Bhatt Hate Speech: सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में भड़काऊ भाषण (Hate Speech) देने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता (BJP Leader) एवं पूर्व पार्षद कालू भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर शांति भंग करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. शनिवार को कालू भट्ट को सीहोर एसडीएम कार्यालय लाया गया, जहां सुरक्षा व्यवस्था के तहत कोतवाली और मंडी पुलिस सहित अतिरिक्त बल तैनात किया गया. सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता कालू भट्ट भोपाल नाके पर जेसीबी पर खड़े होकर कथित रूप से उत्तेजक भाषण दे रहे थे. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. करणी सेना के कार्यकर्ता अंकुश राजपूत को भी गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

क्या है मामला?

रविवार देर रात हरदा से लौटे करणी सैनिकों का आष्टा में समुदाय विशेष के लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ, जिससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आष्टा एसडीएम नितिन टाले को ज्ञापन सौंपा और सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

शनिवार को कालू भट्ट के कथित उत्तेजक बयान के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया. आरोप है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री से माहौल और बिगड़ने की आशंका थी.

सीहोर अनुविभागीय कार्यालय परिसर में एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी डॉ. अभिनंदन शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव और मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 100% तक सरचार्ज होगा माफ; समाधान योजना में लाखों उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, ये है लास्ट डेट

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अंतिम चालान पेश; अब होगा ट्रायल, ये बड़े नाम शामिल

यह भी पढ़ें : Petrol Pump Fight: रीवा में लूट कांड के बाद अब पेट्राेल पंप कर्मचारी की हुई पिटाई; जाने क्यों हुआ विवाद

Advertisement

यह भी पढ़ें : Son Killed Father: संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी पिता की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार