मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से मादक पदार्थों की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, थाने में तीन साल से खड़ी दो चारपहिया वाहनों से करीब 4.5 करोड़ की हशीश बरामद हुई है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की है. दोनों गाड़ियां 2020 में हशीश स्मलिंग के दौरान पकड़ी गईं थीं. उस समय भी दोनों गाड़ियों से करीब 7 करोड़ की हशीश बरामद हुई थी.
क्या है पूरा मामला
ये हशीश नेशनल हाईवे 44 के रास्ते से चेन्नई ले जाई जा रही थी. इस कार्रवाई के बाद स्मगलिंग में जब्त दोनों चारपहिया वाहनों को थाने में खड़ा किया गया था.
ये भी पढ़ें - सना खान हत्याकांड : गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, पति का होगा नार्को टेस्ट
अब करीब ढाई साल बाद इन गाड़ियों से फिर से हशीश बरामद हुआ है. दरअसल, स्मगलिंग में गिरफ्तार आरोपियों के परिवार ने जब्त गाड़ियों की सुपुर्दगी के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ. मामले की जांच करने पर पुलिस को मुखबिरों से थाने में खड़ी जब्त गाड़ियों में और हशिश होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ियों की फिर से तलाशी ली. जिसमें करीब 4.5 करोड़ की हशीश बरामद हुई.