Harda Shiv Temple Vandalized: शिव मंदिर में मूर्ति खंडित होने पर ग्रामीणों में आक्रोश, डायल 112 की टीम ने काबू में किए हालात

Harda Shiv Temple Idol Vandalized: ग्रामीणों का कहना है कि यह जिले में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की तीसरी घटना है. इससे पहले जिले के दो हनुमान मंदिरों में भगवान हनुमान जी की मूर्तियां तोड़ी जाने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Harda Shiv Temple Vandalized: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग तोड़े जाने की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. यह मामला हरदा जिले के ग्राम बरखेड़ी का है.

पहले भी हनुमान मंदिर में तोड़ी गई थीं मूर्तियां

ग्रामीणों का कहना है कि यह जिले में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की तीसरी घटना है. इससे पहले जिले के दो हनुमान मंदिरों में भगवान हनुमान जी की मूर्तियां तोड़ी जाने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि एक महीने पहले जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंदी मालोर में और सिराली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाल्याचापड़ में हनुमान जी की मूर्ति खंडित की गई थी.

ग्रामीणों में भारी नाराजगी

लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी है. मौके पर मौजूद लोगों ने मांग की कि अपराधियों की जल्द पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ग्रामीणों ने प्रशासन से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्र में गश्त तेज करने की मांग भी उठाई है. फिलहाल पुलिस द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

ग्रामीणों के अनुसार, आज शाम आरती के समय मंदिर में शिवलिंग सुरक्षित थीं, लेकिन जब रात 8 बजे ग्रामीण पाठ कराने मंदिर पहुंचे, तो देखा कि मूर्तियां टूटी हुई हैं. घटना की जानकारी तुरंत डायल-112 को दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बहादुरी उम्र की मोहताज नहीं... अद्भुत साहस और सूझबूझ से इन बच्चों ने बचाई कई जिंदगियां, प्रेरणादायक है इनकी कहानी

Advertisement

Topics mentioned in this article