Harda Blast: मलबे के नीचे दबी हो सकती हैं कई जिंदगियां, एम्बुलेंस के ड्राइवरों ने जताई आशंका

एम्बुलेंस चालकों और मरीजों के तीमारदारों ने हादसे में बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मलबे के नीचे दबी हो सकते हैं कई लोग

Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) के एक पटाखा कारखाने में मंगलवार को भीषण विस्फोट में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर लेकर आए एम्बुलेंस चालकों और मरीजों के तीमारदारों ने हादसे में बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई है. अधिकारियों के मुताबिक इंदौर से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा में पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट, उसके बाद लगी आग और पत्थर उड़ने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 204 से अधिक घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : हरदा ब्लास्ट में जांच कमेटी का गठन : अब तक 11 की मौत, 204 से ज्यादा घायल, कई जिलों में चल रहा इलाज

Advertisement

मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं कई लोग

हादसे में घायल दो महिलाओं को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय लेकर आए एम्बुलेंस चालक प्रेमदास बैरागी ने मीडिया को बताया, 'पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से आस-पास की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और इनका काफी मलबा बिखरा पड़ा है. इस मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं.' उन्होंने बताया कि वह जिन दो महिलाओं को इंदौर लेकर आए, वे कारखाने के पास रहती थीं और विस्फोट के बाद उड़े पत्थरों की चपेट में आकर घायल हुईं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : कांप उठा हरदा! ब्लास्ट के बाद सड़कों पर बिखरीं लाशें, खौफनाक मंजर देख याद आई गैस कांड वाली रात

Advertisement

फैक्ट्री के आसपास रहने वाले हुए घायल

एक अन्य एम्बुलेंस चालक सतीश दवाणिया ने भी विस्फोट के बाद बिखरे मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई. पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल भारत सिंह राजपूत (70) को भी इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया है. राजपूत के बेटे अजय सिंह राजपूत ने बताया, 'हमारा घर इस कारखाने के सामने है. मेरे पिता धमाके के बाद उड़े पत्थर से घायल हुए. मैंने इस कारखाने में कई धमाकों की आवाज सुनी. उस वक्त मैं घर के पास ही था.'

राजपूत ने कहा कि विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में कम से कम 50 लोग काम करते थे. अधिकारियों ने ताजा सूचनाओं के हवाले से बताया कि कारखाने में भीषण विस्फोट में घायल पांच लोगों को इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया है.