भूतड़ी अमावस्या पर हड़िया में लगा भूतों का मेला, नर्मदा नदी में डुबकी लगाने रातभर घाट पर जुटे रहे भक्त

Pitru Moksha Amavasya: भूतड़ी अमावस्या पर मां नर्मदा नदी में भक्तों ने डुबकी लगाई हड़िया में लगा भूतों का मेला भी लगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pitru Moksha Amavasya 2025: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा घाट पर पितृमोक्ष अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. श्रद्धालुओं की ऐसी मान्यता है की चौदश और अमावस्या की रात मा नर्मदा मे स्नान करने मात्र से सारे दुख दूर हो जाते हैं. 

देर रात से जुटे रहे श्रद्धालु

पितृमोक्ष अमावस्या पर हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के नेमावर में शनिवार शाम से ही श्रद्धालु आने शुरू हो गए थे. देर रात तक नर्मदा तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते नजर आए. श्रद्धालुओं की मान्यता है कि चौदस और अमावस्या की रात मां नर्मदा में स्नान करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं.

प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध

इस दौरान जगह-जगह पड़िहार तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक करते भी दिखे, जिनके बारे में श्रद्धालुओं का विश्वास है कि वे बाहरी बाधाओं को दूर करते हैं. इधर देर रात से ही श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान करना शुरू कर दिया, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने नदी के किनारे बेरिकेड्स लगाए और गहरे पानी में जाने से रोका.

ये भी पढ़ें शराब घोटाला: डिप्टी CM का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- न चाहते हुए भी भ्रष्ट तंत्र में शामिल हुए कई अफसर 

Advertisement

ये भी पढ़ें 200 रुपये चुराने का शक, सीनियर छात्रों ने जूनियर को बेल्ट और पाइप से बुरी तरह पीटा, FIR दर्ज

Topics mentioned in this article