Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार हरदा (Harda) शहर में एक पटाखा कारखाने में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. मंगलवार को इस कारखाने में विस्फोट (Blast in Harda) और उसके बाद लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई थी.
कारखाने में विस्फोट के एक दिन बाद हरदा पहुंचे CM यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि त्रासदी के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित हरदा के एक अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें : हरदा पहुंचे सीएम मोहन यादव, जिला अस्पताल घायलों से मिलकर दी 1-1 लाख की आर्थिक मदद
'ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोग याद रखेंगे'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं (हरदा में) उन लोगों से मिला जो कल की घटना में घायल हुए थे. मैं पहले ही भोपाल में (जहां कुछ घायलों को इलाज के लिए लाया गया था) अधिकांश पीड़ितों से मिल चुका हूं. लेकिन, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगा कि मुझे हरदा अवश्य जाना चाहिए. मैंने (एक मृतक के) परिवार से भी मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की.'
उन्होंने कहा, 'मैं भी निरीक्षण के लिए मौके पर जाऊंगा. हमने जो टीम गठित की है, उसकी सिफारिशों के आधार पर सरकार न केवल ठोस कदम उठाएगी, बल्कि (जिम्मेदार लोगों के खिलाफ) ऐसी कड़ी कार्रवाई भी करेगी कि लोग याद रखेंगे.'
यह भी पढ़ें : 'हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में मारे गए लोगों की सही संख्या छिपा रही सरकार', जीतू पटवारी का बड़ा आरोप
अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी कमेटी
हरदा शहर में पटाखा कारखाने में विस्फोट और उसके बाद लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए. राज्य सरकार ने घटना की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति को उन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का भी काम सौंपा गया है, जिन्हें ऐसी घटनाओं को रोकना था.