New Year 2026: नए साल के जश्न को लेकर इंदौर पुलिस की चेतावनी; शहर में बिछेगा सुरक्षा का जाल

New Year Celebrations Indore Police: युवाओं से अपील की गई है कि पुलिस पूरे समय मौजूद रहेगी, इसलिए जश्न जिम्मेदारी से मनाएं. किसी भी आयोजन में महिलाओं या आम नागरिकों की सुरक्षा पर आंच आई, तो कार्रवाई इतनी सख्त होगी कि उदाहरण बन जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
New Year 2026: नए साल के जश्न को लेकर इंदौर पुलिस की चेतावनी; शहर में बिछेगा सुरक्षा का जाल

New Year Celebrations 2026: इंदौर पुलिस (Indore Police) ने नए साल (Happy New Year) के जश्न को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस कमिश्नर (Indore Police Commissioner) संतोष कुमार सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर (New Year Eve) की रात शहर में सुरक्षा का महा-जाल बिछाया जाएगा. हर थाने (Police Station) का स्टाफ आयोजकों से संपर्क में है और किसी भी कार्यक्रम को तभी अनुमति मिलेगी जब वह तय SOP और कानून का पालन करेगा. डीजे (DJ) और साउंड सिस्टम (Sound System) पर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश लागू होंगे तथा समय सीमा का सख्ती से पालन अनिवार्य रहेगा.

हुड़दंग करने पर होगा एक्शन

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विशेष टीमें बनाई गई हैं. ट्रैफिक पुलिस फॉगिंग से लेकर रूट प्लानिंग तक की व्यवस्था खुद मॉनिटर करेगी. एसीपी, डीसीपी और अन्य यूनिट्स लगातार मैदान में रहेंगे. कमिश्नर ने साफ कहा है कि जरा-सी अवैधानिक गतिविधि, नशे में हुड़दंग या सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा दिखा, तो आयोजक ही नहीं बल्कि शामिल लोग भी कठोर कानूनी कार्रवाई से नहीं बच सकेंगे.

पुलिस की अपील

युवाओं से अपील की गई है कि पुलिस पूरे समय मौजूद रहेगी, इसलिए जश्न जिम्मेदारी से मनाएं. किसी भी आयोजन में महिलाओं या आम नागरिकों की सुरक्षा पर आंच आई, तो कार्रवाई इतनी सख्त होगी कि उदाहरण बन जाएगी. पुलिस की तैयारी से साफ है कि इस बार शहर में नए साल का जश्न धूमधाम से तो होगा, लेकिन कानून की सीमा लांघी तो रात पार्टी से ज्यादा थाने में कट सकती है.

यह भी पढ़ें : Viral MMS: सावधान! विंध्य व्यापार मेला के बाथरूम में बना अश्लील वीडियो वायरल; FIR के बाद जांच शुरू

Advertisement

यह भी पढ़ें : Christmas 2025: क्रिसमस पर Santa Claus का सीक्रेट गिफ्ट मिला क्या? जानिए सांता क्लॉज की कहानी, कौन थे ये

यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: भारत रत्न अटल जी की जयंती; सुशासन दिवस पर जानिए उनकी कविताएं, विचार और सबकुछ

Advertisement

यह भी पढ़ें : Christmas 2025: क्रिसमस पर इस बार भेजिए ऐसे मैसेज; जानिए प्रभु यीशु की कहानी और संदेश