MP News: अब एमपी के मैहर में बक्से में मिली महिला की लाश, घर पर बाहर से लगा था ताला, ऐसे खुला राज

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बंद घर के अंदर बक्से से महिला की लाश बरामद हुई है. घर के दरवाजे पर ताला लगा था, जिसे तोड़ा गया. अंदर जाते ही कमरे से तेज बदबू आ रही थी और बक्से के पास खून के धब्बे दिखाई दिए. यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. लिहाजा, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Maihar News: मैहर जिले के महाराजा नगर अंध्रा टोला में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बंद घर के अंदर बक्से से महिला की लाश बरामद हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एक व्यक्ति देवीजी चौकी पहुंचा और अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि उसकी बहन तीन दिन से घर से लापता थी. गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद महिला का भाई और भाई का साला महिला के घर पहुंचे. घर के दरवाजे पर ताला लगा था, जिसे तोड़ा गया. अंदर जाते ही कमरे से तेज बदबू आ रही थी और बक्से के पास खून के धब्बे दिखाई दिए. यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. लिहाजा, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें- एमपी के 23 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, छ्त्तीसगढ़ में भी अगले चार दिनों तक बारिश के आसार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और सतना से डॉग स्कॉट टीम को बुलाया गया. टीम के मैहर पहुंचने के बाद थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने बक्से को खोला. बक्से से कपड़े में लिपटी हुई महिला की लाश बरामद हुई.
फिलहाल, पुलिस ने घर को सील कर दिया है. प्रारंभिक जांच में कुछ मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- UPSC CDS की परीक्षा में 24वां स्थान, सेना में लेफ्टिनेंट पद पर रीवा की बिटिया का हुआ चयन

Topics mentioned in this article