विज्ञापन

UPSC CDS की परीक्षा में 24वां स्थान, सेना में लेफ्टिनेंट पद पर रीवा की बिटिया का हुआ चयन

UPSC CDS Latest Result: रीवा की बेटी ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में 24वां स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद उसका चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है.

UPSC CDS की परीक्षा में 24वां स्थान, सेना में लेफ्टिनेंट पद पर रीवा की बिटिया का हुआ चयन
रीवा की आयुषी वर्मा का यूपीएससी सीडीएस में 24वां रैंक

Rewa Girl selected in UPSC CDS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले की रहने वाली आयुषी वर्मा (Ayushi Verma) ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में देशभर में 24वां रैंक प्राप्त किया है. टेक्निकल एंट्री की बात की जाए, तो परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा पास करने के बाद पांच दिन का इंटरव्यू होता है, जिसे पास करना बेहद मुश्किल काम होता है. आयुषी का बचपन में स्कूल जाते समय देखा सपना आज हकीकत में बदल गया है. जब उन्होंने अवनी चतुर्वेदी के पोस्टर रीवा शहर में देखे थे, उसी समय सोचा था कि मैं भी सेना में जाऊंगी. आयुशी अब ट्रेंनिंग करने गया जायेंगी और कुछ ही महीनों में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर बैठेंगी.

'बचपन का सपना हो गया सच'

आयुषी का कहना है, 'जब मैं स्कूल में पढ़ती थी, उस समय रीवा की रहने वाली अवनी चतुर्वेदी का सिलेक्शन वायु सेना में हुआ था. शहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगे थे. तभी मैंने सोचा था कि मैं भी सेना में जाऊंगी. मुझे ऐसा लगता था कि सेना की वर्दी मेरे पर सूट करेगी.'

हमेशा से चैलेंजिंग कामों में रही रुचि

स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आयुषी इंदौर सिविल इन्जीनियरिंग की पढ़ाई करने चली गई. आयुशी को पढ़ाई के अलावा हर वह काम अच्छा लगता था, जो जरा भी चैलेंजिंग हो. पढ़ाई के साथ उन्होंने जनरल नॉलेज, न्यूज़पेपर देखना कभी भी बंद नहीं किया, जो उनके बेहद काम आया.

ये भी पढ़ें :- एमपी के इन 23 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, छ्त्तीसगढ़ में भी अगले चार दिनों तक बारिश के आसार

स्पोर्ट्स टीचर हैं पिता

पिता रमेश वर्मा, जो एक स्कूल में स्पोर्ट्स अफसर है, कहते हैं कि बचपन से ही आयुषी पढ़ाई में तेज थी. तमाम खेल भी खेला करती थी. जूडो कराटे में तो चैंपियन थी. उसने अपना लक्ष्य निर्धारित किया, जमकर पढ़ाई की और उसकी मेहनत काम आई. आज मेरी बिटिया सीडीएस की परीक्षा में पास हो गई है. माता ममता वर्मा ग्रहणी है. उनका कहना है कि मेरा बेटा हर्ष वर्मा भी सेना में जाना चाहता था. सीडीएस की परीक्षा पास कर चुका था, लेकिन कुछ मेडिकल कारण से वह नहीं जा पाया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी खुशियां मुझे मिलेगी.

ये भी पढ़ें :- Religion Conversion News: छत्तीसगढ़ में फिर गूंजा धर्मांतरण का मुद्दा, हिंदूवादी संगठनों के विरोध पर दो लोग हिरासत में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close