Gwalior Hindi News: ग्वालियर में एक ई रिक्शा चालक ने ट्रैफिक एएसआई (Gwalior Traffic ASI) पर मारपीट कर हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित विजय कुशवाहा दिव्यांग है. वह अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था.
दरअसल, ग्वालियर के नया पुरा हनुमान बांध निवासी विजय कुशवाहा एक पैर से दिव्यांग है. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि ट्रैफिक एएसआई कमलेश श्रीवास ने सवारी ले जाते समय उनकी टमटम (E-Rikshaw) को रोका था. एएसआई ने उसपर गलत साइड में ई-रिक्शा ले जाने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था.
चाबी निकालने पर मारा डंडा
जब एएसआई ने चाबी निकालने से रोकने को हैंडल में डंडा मारा तो विजय का हाथ बीच में आ गया, जिससे उन्हें चोट लगी और हाथ टूट गया. घटना के बाद एएसआई कमलेश श्रीवास ने आनन-फानन चालक का अस्पताल में इलाज भी कराया था. वह घर में अकेले कमाने वाला सदस्य है. उनके परिवार में पत्नी, दो मासूम बच्चे और एक वृद्ध मां हैं.
परिवार पर आर्थिक संकट
हाथ टूटने के कारण उनके परिवार पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है. विजय कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग की है.
सीएसपी ने क्या कहा
इस मामले में सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि टमटम चालक और एक पुलिसकर्मी के बीच रॉन्ग साइड में टमटम ले जाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान ही चालक को चोट आई थी, जिसका इलाज पुलिसकर्मी ने कराया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इस गांव को कहते हैं 'मिनी केरल', 1955 में शुरू हुई गांव बसाने की कहानी