ग्वालियर में चोरों ने हद कर दी, घर के बाड़े में बंधी 50 बकरियां उड़ा ले गए , अब CCTV खंगाल रही पुलिस

Gwalior News: लुटेरों ने सभी बकरियों को मेटाडोर में लादा और फिर वहां से फरार हो गए. आवाज देने पर अन्य ग्रामीणों ने उनका दरवाजा खोला तब जाकर कुंदन बघेल और उसकी पत्नी घर से बाहर आये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Goat thief in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लूट की एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. यहां चोर और लुटेरों ने चार पहिया वाहन साथ में लेकर पहुंचे और ग्रामीणों को बंधक बनाकर उनकी लाखों की कीमत की पचास बकरियां मेटडोर में भरकर फरार हो गए. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के गांवों और नेशनल हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

यह मामला डबरा थाना इलाके के वार्ड नंबर एक का है. बता दें कि यह गांव डबरा कस्बे और झांसी-ग्वालियर हाइवे के एकदम नजदीक है.

पति-पत्नी को बंधक बनाया और फिर लूट ले गए पचास बकरियां

ग्रामीणों ने बताया कि देर रात चार पांच बदमाश गांव में आए और उन्होंने कुंदन बघेल और उसकी पत्नी को अंदर घर में बंद कर (घर के गेट बाहर से बंद) दिए. इसके बाद उनके खिरक में जाकर वहां से अच्छी अच्छी पचास बकरियां छांटी और फिर उन्हें साथ ले गए.

मेटाडोर में लादकर ले गए चोर

लुटेरों ने सभी बकरियों को मेटाडोर में लादा और फिर वहां से फरार हो गए. चिल्लाने पर अन्य ग्रामीणों ने उनका दरवाजा खोला तब जाकर कुंदन बघेल और उसकी पत्नी बाहर आये. पीड़ित थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. हालांकि पुलिस ने लूट की बजाय चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

Advertisement

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के सभी गांव, सड़क और हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे आरोपियों के आने और जाने के रूट और गाड़ियों के नंबर पता किये जा सकें. इनके आधार पर पुलिस उन चोरों तक पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़े: Dhamtari: मिड-डे-मिल बनाने के दौरान कुकर फटा, महिला रसोइया झुलसी, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Topics mentioned in this article