Gwalior: 8 साल की छात्रा के साथ शिक्षक ने की थी अश्लील हरकतें, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 8 साल की मासूम छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोर्ट ने 20 साल की कैद की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior की एक विशेष न्यायालय ने छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक के खिलाफ 20 साल की सजा सुनाई.

ग्वालियर (Gwalior) के एक विशेष न्यायालय (पॉस्को कोर्ट) ने बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले शिक्षक को 20 साल की सजा सुनाई है. दरअसल, शिक्षक के खिलाफ तीन नाबालिग बच्चियों ने अश्लील हरकतें करने की FIR दर्ज कराई थी, लेकिन कोर्ट में उनमें से दो अपने बयान से मुकर गईं, लेकिन एक बच्ची के बयान के आधार पर  कोर्ट ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सजा सुनाई है.

यह था पूरा मामला

22 अक्टूबर, 2022 को थाना उटीला में शिकायत की गई थी कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक मुंशीलाल माहौर अपने कमरे में ले जाकर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक कपड़े भी उतरवाते हैं और धमकाते है कि किसी के सामने इस बात को लेकर मुंह नहीं खोलना. वहीं पुलिस ने चार छात्राओं की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाने और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.

Advertisement

दो छात्रा कोर्ट में मुकरी, लेकिन एक डटी रही

एडीपीओ आशीष राठौर ने बताया कि यह मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो शिकायतकर्ता में से सबसे छोटी 5 साल की बच्ची को कम उम्र के चलते गवाही के लिए बुलाया नहीं गया. साथ ही सात वर्षीय और आठ वर्षीय दो शिकायतकर्ता छात्राएं अपने पुराने बयान से ही मुकर गईं. दोनों ने कोर्ट में बयान दिया कि उनके साथ ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं हुई, लेकिन एक अन्य आठ साल की पीड़िता ने कोर्ट में गवाही देकर आरोपों की पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षक मुंशीलाल उनके साथ ऐसा करते थे. 

Advertisement

कोर्ट ने नहीं मानी मुंशीलाल की दलील

एडीपीओ के अनुसार, ट्रायल के दौरान आरोपी मुंशीलाल की ओर से तर्क प्रस्तुत किया गया कि पीड़ित छात्राएं शासकीय प्राथमिक विद्यालय उटीला की छात्राएं ही नहीं है. वो तो केवल योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्कूल आतीं थीं, लेकिन बहस के दौरान अभियोजन यह साबित करने में सफल रहा कि घटना वाले दिन शिकायतकर्ता छात्रा और मुंशीलाल दोनों स्कूल में मौजूद थे.

Advertisement

सजा के साथ कोर्ट ने लगाया जुर्माना 

सुनवाई के बाद विशेष पॉस्को कोर्ट ने आरोपी मुंशी लाल माहौर के खिलाफ 20 साल की कारावास की सजा सुनाई. साथ ही आरोपी पर 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: कैसे होगा चुनाव! सरकारी कर्मचारी नहीं ले रहे इंटरेस्ट, चुनावी ट्रेनिंग से गायब रहे 706 कर्मी

Topics mentioned in this article