MP: खेत में चारा लेने के लिए गई छात्रा से रेप, विरोध किया तो आरोपी ने लाठियों से पीटा 

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्रा के साथ रेप की घटना हुई है. जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने लाठी-डंडों से भी उसकी पिटाई की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime News: ग्वालियर में मवेशियों के लिए चारा लेने गई छात्रा से एक युवक ने रेप किया है .जब छात्रा ने विरोध करते हुए उसकी शिकायत करने को कहा तो आरोपी ने उसकी लाठी से बेरहमी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के घेंघोली की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये है मामला

घाटीगांव थाना क्षेत्र के घेंघोली की रहने वाली 18 साल की छात्रा मंगलवार को मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए खेत में गई थी.  तभी गांव में ही रहने वाला रवि गुर्जर आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी उसे जबरन खेत में खींच ले गया और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया. 

जब छात्रा ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और लाठियों से उसकी मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म  किया. 

किसी तरह उसके चंगुल से निकलने के बाद छात्रा घर पहुंची और वारदात की जानकारी परिजनों को दी. मामले का पता चलते ही परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की. 

ये भी पढ़ें मात्र ₹999 में हवाई सफर कर सकेंगे यात्री! इन शहरों के लिए कल से शुरू होगी सेवा, देखें डिटेल

Advertisement

गिरफ्तार कर लिया है 

इस संबंध में एसडीओपी शेखर दुबे ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की  शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी को पकडऩे के लिए पहुंची तो आरोपी अपने घर से फरार मिला है,जब पुलिस ने आरोपी के ठिकानो पर दबिश दी तो पास के गांव से पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें लाखों की रिश्वत लेते SDM का ड्राइवर गिरफ्तार, अफसर के खिलाफ भी हुआ कड़ा एक्शन

Topics mentioned in this article