Madhya Pradesh Crime News: ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शराब पीने के बाद जातिगत अपमान का बहाना बनाकर एक युवक ने अपने ही दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना रविवार देर शाम महावीर कॉलोनी के पास की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घायल युवक का इलाज जारी है.
दोस्ती और दावत, फिर हुआ खूनखराबा
पुलिस के अनुसार, पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी निवासी बलवीर वाल्मीकि और विजय शर्मा आपस में दोस्त थे. रविवार दोपहर में विजय ने बलवीर को फोन कर बुलाया इसके बाद दोनों तिघरा रोड स्थित बदनापुरा के पास शराब पीने बैठ गए. कुछ देर तक सब सामान्य रहा, लेकिन जैसे-जैसे नशा बढ़ा, विवाद शुरू हो गया. शराब के नशे में विजय शर्मा ने बलवीर को गालियां देनी शुरू कर दीं. उसने कहा कि “तू छोटी जाति का है, मेरे साथ बैठकर शराब पीने की तेरी औकात नहीं है" बलवीर ने इसका विरोध किया तो आरोपी विजय शर्मा बेकाबू हो गया.
पहले चाकू से गले पर वार, फिर पत्थर से सिर कुचला
गुस्से में विजय ने अपने पास रखा चाकू निकाला और बलवीर के गले पर हमला कर दिया. हमला इतना गंभीर था कि खून बहने लगा. इसके बाद आरोपी ने पास में रखा भारी पत्थर उठाया और बलवीर के ऊपर पटक दिया. बलवीर बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, जिसे मरा समझकर विजय मौके से भाग गया. रातभर बेहोश रहने के बाद जब बलवीर को होश आया तो उसने वहां से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक, बलवीर की हालत अब स्थिर है, लेकिन गले और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
जातिगत टिप्पणी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
घायल बलवीर के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया. साथ ही थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला के निर्देशन में आरोपी विजय शर्मा की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. सीएसपी पुरानी छावनी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें...
मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी
Chhattisgarh News: यहां शेर है... बारनवापारा में टाइगर की दस्तक से बढ़ी हलचल, वन विभाग अलर्ट मोड पर