Gwalior Accident: दूध से भरे टैंकर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 7 घायल, चार की हालत गंभीर

Gwalior Road Accident: ग्वालियर में डबरा के नजदीक दूध से भरे टैंकर सामने से आ रही ई रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में ई रिक्शा में बैठे सात लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में दूध से भरे टैंकर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर है. यह हादसा ग्वालियर-झांसी हाइवे (Gwalior Road Accident) पर डबरा के नजदीक हुआ है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए डबरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला सिटी थाना क्षेत्र का है.

टैंकर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 7 लोग घायल

दरअसल, ग्वालियर झांसी हाइवे पर डबरा के नजदीक NH हाइवे 44 अररु तिराहा के पास दूध से भरे टैंकर सामने से आ रही ई रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में ई रिक्शा में बैठे सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए डबरा के सिविल अस्पताल में भेजा गया.

4 लोगों की हालत गंभीर

वहीं चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल  ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल तीन घायलों का सिविल अस्पताल डबरा में इलाज जारी है. 

बता दें कि ई-रिक्शा सात लोगों को लेकर डबरा से सिमरिया गांव जा रहा था, लेकिन NH हाइवे 44 अररु तिराहा के पास यह हादसा हो गया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 12वीं के छात्रों को बांट दिया गया 10वीं का पेपर, एक घंटे बाद खुला राज ! अब 3 अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

ये भी पढ़े: Teacher Bharti 2025: MP शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव, इस दिन होगा एग्जाम, कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें जरूरी गाइडलाइंस

Advertisement
Topics mentioned in this article