ग्वालियर : सटोरियों से पुलिस ने ली 23 लाख की रिश्वत ! सब-इंस्पेक्टर समेत 3 पर FIR

इस मामले का खुलासा होते ही एसपी ने रविवार देर रात एक सब-इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनों को सस्पेंड कर दिया. इस एफआईआर में एक अज्ञात को भी शामिल किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
सब-इंस्पेक्टर समेत 3 पर FIR
ग्वालियर:

ग्वालियर पुलिस का एक भ्रष्ट चेहरा सामने आया है. क्रिकेट पर सट्टा लगवाने की शिकायत पर एक टाउनशिप में छापा मारने पहुंची पुलिस की एक टीम ने वहां पकड़े गए सटोरियों के साथ बड़ी डील कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक छापा मारने गई पुलिस टीम ने सटोरियों से 23 लाख रुपये की घूस ली. पुलिस की टीम ने रिश्वत के पैसे ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करवाए. इस मामले का खुलासा होते ही एसपी ने रविवार देर रात एक सब-इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनों को सस्पेंड कर दिया. इस एफआईआर में एक अज्ञात को भी शामिल किया गया है. 

ऐसे शुरू हुई छापामार कार्रवाई

शनिवार रात को इंग्लैंड और न्यूजीलेंड के बीच क्रिकेट मैच था. क्राइम ब्रांच के हवलदार विकास तोमर ने क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को सूचना दी कि एम के सिटी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाए जाने की सूचना है. टीआई ने उसे इस इनपुट की तस्दीक करने को कहा. थोड़ी देर बाद टीआई ने विकास को कॉल करके कहा कि वह एम के सिटी में सटोरियों के फ्लैट पर पहुंच गया है. वहां पर लगभग डेढ़ दर्जन लोग मौजूद हैं. आरोपियों की संख्या अधिक होने पर टीआई ने सब-इंस्पेक्टर राहुल अहिरवार को सिरोल के थाना प्रभारी विनय तोमर की टीम के साथ मौके पर भेजा गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- भिंड : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को सरेआम मारी गोली, आरोपियों की तलाश में पुलिस

15 सटोरिये पकड़े गए

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि क्राइम ब्रांच और सिरोल थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में 15 सटोरिये पकड़े गए. इनमें से ज्यादातर दतिया जिले के हैं. इनके पास से 2 लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन, चार डायरी बरामद हुईं, जिनमें 50 लाख से ज्यादा का हिसाब-किताब दर्ज है. 

Advertisement

दतिया कनेक्शन से हुआ खुलासा

पकड़े गए ज्यादातर आरोपी दतिया जिले के निवासी थे और खास बात ये है कि पकड़ने गए दो पुलिसकर्मी भी दतिया के ही हैं. इससे पुलिस अफसर चौकन्ना हुए. 

Advertisement

दतिया कनेक्शन से हुआ खुलासा

तीन किश्तों में पुलिस वालों ने डलवाए 23 लाख रुपये

मामले में सटोरियों से पैसे लेने की सुगबुगाहट शुरू हुई..तो क्राइम ब्रांच टीआई ने जांच शुरू कर दी और एसपी राजेंश चन्देल को भी इस मामले की जानकारी दी. थोड़ी ही देर में यह तथ्य उजागर हो गया कि सटोरियों की तरफ से छापा मारने गए एसआई और दो पुलिस कर्मियों के खातों में तीन किश्तों में 10 लाख, 8 लाख और 5.15 लाख रुपये दो खातों में ट्रांसफर के जरिए भेजे गए. बाद में यह भी पता चला कि इन्होंने सटोरियों से 10 हजार नकद और दो मोबाइल पहले ही लेकर अपनी जेब मे रख लिए थे. इसके बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. दिन भर अफसर सिरोल थाने पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ करते रहे. जब खातों में पैसे ट्रांसफर होने की पुष्टि हो गई तो देर रात पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 

इन पर हुई एफआईआर

पुलिस अधीक्षक राजेंश सिंह चन्देल के आदेश पर सिरोल टीआई ने क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर मुकुल यादव और आरक्षक राहुल यादव और विकास तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इनमें से एसआई मुकुल यादव गोला का मंदिर थाना में पदस्थ है.

सिरोल थाना में आरोपी पुलिकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है.

एसपी ने तीनों को किया सस्पेंड

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद देर रात ही एसपी ने तीनों आरोपी पुलिस वालों सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव और आरक्षक राहुल यादव, विकास तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनकी गिरफ्तारी की भी कोशिश की गई, लेकिन भनक लगने पर ये गायब हो गए. 

खातों की तस्दीक कर रही पुलिस 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन खातों में यह पैसे सटोरियों से ट्रांसफर कराए गए, उनके खाताधारकों के नाम नहीं मिल सके हैं, क्योंकि रविवार को बैंक का अवकाश था. सोमवार को इन खातों के डिटेल्स निकाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- शिवपुरी : निर्माणाधीन पुल बना लोगों की मुसीबत ! आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

Topics mentioned in this article