Luteri Dulhan in Gwalior: ग्वालियर में शादी के नाम पर ठगी करने वाली एक शातिर गैंग का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस गिरोह पर आरोप है कि यह लोग भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठकर शादी कराते थे और बाद में फर्जी अपहरण का नाटक रचकर मोटी रकम हड़प लेते थे. मामले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.
पूरा मामला उस समय सामने आया, जब गुरुवार शाम दाल बाजार क्षेत्र से एक महिला के कथित अपहरण का CCTV वीडियो सामने आया. वीडियो में कार सवार बदमाशों की ओर से महिला को जबरन ले जाते हुए दिखाया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस सनसनीखेज घटना के बाद क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस हरकत में आई और संयुक्त रूप से जांच शुरू की गई.
अपहरण नहीं, बल्कि ठगी की साजिश
जब पुलिस ने जांच की तो इसमें खुलासा हुआ कि यह कोई वास्तविक अपहरण नहीं था, बल्कि शादी के नाम पर ठगी करने वाली गैंग की सोची-समझी साजिश थी. आरोपियों ने दो लाख रुपये लेकर एक मानसिक रूप से कमजोर युवक की शादी कराई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उसी महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर दाल बाजार में कार में तोड़फोड़ और मारपीट करते हुए खुद के अपहरण का नाटक रच दिया.
पुलिस की तत्परता से कुछ घंटों में गैंग का हुआ भंडाफोड़
CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में इस गैंग को पकड़ लिया. इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें फर्जी अपहरण का नाटक करने वाली लुटेरी दुल्हन भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 90 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
जनता को ऐसे दिखाया गया सच
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिला आरोपी को छोड़कर बाकी तीन आरोपियों का जुलूस निकाला और क्राइम रिक्रिएशन के नाम पर उन्हें दाल बाजार में घुमाया. इस दौरान पुलिस ने आम जनता को बताया कि किस तरह शादी के नाम पर ठगी कर फर्जी अपहरण का ड्रामा रचा गया था. जुलूस निकालने का मकसद ऐसे अपराधियों में कानून का डर पैदा करना और लोगों को सतर्क करना बताया गया.
यह भी पढ़ें- नाचा मंच पर नोट उड़ाते रोजगार सहायक का वीडियो वायरल, नोट कांड से गरियाबंद–सूरजपुर के बाद अब कोरिया में बवाल
पुलिस के अनुसार इस गिरोह में अब भी तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- रील बनाने के लिए युवतियों पर अश्लील कमेंट कर बनाता था वीडियो, पकड़ा गया तो मुंह छिपाता दिखा