MP: पहले युवक को पकड़कर ले गई पुलिस, फिर जंगल में मिला शव... दो थानों के बीच भटकता रहा परिवार

Gwalior Crime News: मृतक के परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजन का कहना है कि पुलिस ने ही उसकी हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में शुक्रवार शाम जंगल में एक युवक की लाश मिली थी, जिसे लेकर अब तमाम सवाल खड़े हो गए हैं. मृतक दो दिनों से गायब था. परिजनों का आरोप है कि मृतक को पुलिस जुआ के फड़ से पकड़कर ले गई थी. हालांकि बीस हजार में छोड़ने की बात भी हुई, लेकिन ले जाते समय की गई पिटाई से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को जंगल में फेंक दिया. इधर, शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस मृतक के परिजनों को सीमा क्षेत्र के विवाद में कई घंटों तक थाना दर थाना घुमाती रही. देर रात अफसरों के हस्तक्षेप के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. 

जंगल में मिला युवक का शव

दरअसल, बिजौली और बिलौआ थाना इलाके के जंगल में शाम को एक शव मिला. यह शव सिंघारपुर के रहने वाले शमशाद खान की थी. शमशाद दो दिन से लापता था. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने दो दिन पहले गांव में जुए के एक फड़ पर छापा मारा था और वहां से शमशाद को पकड़कर ले गई थी. बाद में परिजनों से बीस हजार लेकर छोड़ने की डील हुई. हालांकि बाद में पुलिस कहने लगी कि शमशाद तो मौके से भाग गया था. पुलिस और परिजन लगातार उसकी खोज में सर्चिंग कर रहे थे, लेकिन आज अचानक सिंघारपुर के जंगल में रहस्यमय ढंग से यवलक का शव मिला.

Advertisement

परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप

परिजनों का कहना है कि जहां शव मिला है, उस जगह ग्रामीण और पुलिस दोनों कई बार सर्चिंग कर चुके थे. फिर अचानक वहां यह लाश कैसे आ गई? परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से शमशाद की मौत हो गई. उसके बाद इसकी लाश जंगल में फेंक दी गई. 

Advertisement

परिजन बिलौआ और बिजौली थानों के बीच काटते रहे चक्कर

परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस थानों के सीमा विवाद के चलते सात आठ घंटा तक परिजनों को परेशान करते रहे. परिजन बिलौआ और बिजौली थानों के बीच चक्कर काटते रहे. दोनों थानों की पुलिस कार्रवाई के नाम पर एक दूसरे पर टालते रहे. वहीं अफसरों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस की कार्रवाई हुई और शव को पीएम के लिए भेजा गया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि श्मशाद की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा. परिजन का आरोप निराधार है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 points Table: अंक तालिका में उथल पुथल, RCB अंक तालिका में टॉप पर, CSK को भयंकर नुकसान, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम

Topics mentioned in this article