ग्वालियर पुलिस का नया कारनामा, SC/ST के व्यक्ति के खिलाफ ही SC/ST एक्ट में दर्ज कर दिया FIR

MP Police: दरअसल, एक अनुसूचित जाति के आरोपी के खिलाफ बिना जांच-पड़ताल किए पुलिस ने उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर दिया. गलती का पता तो पुलिस अब आरोपी दिनेश सिंह उर्फ दिनेश जाटव से SC/ST का सर्टिफिकेट मांग रही है, ताकि गलती सुधारी जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SC/ST के व्यक्ति के खिलाफ ही SC/ST एक्ट में दर्ज कर दिया FIR

Amazing Police: ग्वालियर जिले में एक अजीबो गरीब कारनामा करते हुए पुलिस ने एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के खिलाफ ही SC/ST एक्ट का केस दर्ज किया है. पुलिस को जब पता चला कि आरोपी भी अनुसूचित जाति का है, तो उसके होश उड़ गए. दिलचस्प है कि पुलिस ने केस दर्ज करने से पहले जांच पड़ताल करना भी करना मुनासिब नहीं समझा.

दरअसल, एक अनुसूचित जाति के आरोपी के खिलाफ बिना जांच-पड़ताल किए पुलिस ने उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर दिया. गलती का पता तो पुलिस अब आरोपी दिनेश सिंह उर्फ दिनेश जाटव से SC/ST का सर्टिफिकेट मांग रही है, ताकि गलती सुधारी जा सके.

ये भी पढ़ें-22 Days Digital Arrest: ईडी अफसर बनकर बुजुर्ग दंपत्ति को 22 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 7 लाख का लगाया चूना

आरोपी पर जाति सूचक गालियों वाला ऑडियो वायरल करने का था आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक थाटीपुर थाना क्षेत्र के गौतम नगर के अजय सोनी उर्फ अजय जाटव ने थाने में एक शिकायत की थी कि करौली महल गांव निवासी दिनेश सिंह सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो में उसे जाति सूचक गालियां दी है. बिना देर किए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाली- गलौज और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया.

अनुसूचित जाति के आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुए एफआईआर की कॉपी

आरोपी ने कहा, 'वह जाति से जाटव है, लेकिन लोग उसे दिनेश सिंह पुकारते हैं'

आरोपी दिनेश सिंह सिर्फ दिनेश जाटव को अपने खिलाफ दर्ज एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज होने की जानकारी मिली तो वह थाने पहुंचा. खुद अनुसूचित जाति श्रेणी का बताया तो फिर पुलिस के तोते उड़ गए. आरोपी ने बताया कि वह जाति से जाटव है, लेकिन लोग उसे दिनेश सिंह पुकारते है. फजीहत होते देख अब थाने की पुलिस लीपापोती में जुट गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-भोपाल पुलिस की अनूठी पहल, 'पहले खुद सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे', कुल 11 पुलिसकर्मियों का काटा चालान

अपने खिलाफ दर्ज एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज होने की जानकारी लगते ही आरोपी थाने पहुंचा. खुद अनुसूचित जाति का बताया तो पुलिस के तोते उड़ गए. आरोपी ने बताया कि वह जाति से जाटव है, लेकिन लोग उसे दिनेश सिंह पुकारते है. अब पुलिस लीपापोती में जुट गई हैं.

पुलिस बोली, 'आरोपी को जाति का सर्टिफिकेट पेश करने को कहा गया है'

पुलिस अधिकारी ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि फरियादी अजय ने आरोपी का नाम दिनेश सिंह बताया था, इसलिए पुलिस ने सरनेम के आधार पर आरोपी को जनरल या ओबीसी में समझकर उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी को नोटिस भेजकर अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट पेश करने को कहा गया है.

Advertisement

आरोपी अनुसूचित सर्टिफिकेट पेश करेगा, तभी हटेगी SC/ST एक्ट की धारा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करेगा, तभी पुलिस SC/ST एक्ट की धाराओं को हटाकर दूसरी धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी. मामला पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाती है, जिसने बिना जांच-पड़ताल किए SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया. 

ये भी पढ़ें-Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!

Topics mentioned in this article