ग्वालियर पुलिस का कमाल, AI से पहचानी गई अर्धनग्न महिला की लाश, पत्थर से कुचला गया था चेहरा 

ग्वालियर पुलिस ने पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अज्ञात महिला के शव की पहचान की है. उसका नाम कल्लो उर्फ कालीबाई बताया जा रहा है. अब पुलिस उसके हत्यारें की तलाश में जुटी हुई है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPS Anu Beniwal: एएसपी अनु बेनीवाल ने कहा- आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा.

ग्वालियर में पहली बार पुलिस ने एक अज्ञात लाश की पहचान करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI का सफल उपयोग किया है. पांच दिन पहले मिली एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था. हत्यारे ने महिला का सिर पत्थर से कुचल दिया था. पुलिस ने AI के जरिए महिला का फोटो तैयार करवाया. जब इस फोटो को बाजार में सर्कुलेट किया गया तो कुछ गुमटी और अंडे के ठेले वालों ने महिला की पहचान कल्लो उर्फ कालीबाई के रूप में की. उसकी शिनाख्त बताने पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस यह पता लगा रही है कि महिला कहां रहती थी और उसकी हत्या किसने की. 

दरअसल, भिंड रोड नारायण विहार कॉलोनी की झाड़ियों में 29 दिसंबर की शाम कटारे फार्म के पास एक महिला का अर्धनग्न शव मिला था. महिला की हत्या चेहरे पर पत्थर से कुचलकर की गई थी. उसका चेहरा बुरी तरह बिगड़ा हुआ था और शरीर से कपड़े गायब थे. इसी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना पत्थर. महिला के कुछ कपड़े और पुरुषों के कपड़े भी बरामद किए थे. आशंका जताई जा रही थी कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. हालांकि शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी है. अब पुलिस को डिटेल रिपोर्ट का इंतजार है.

कालीबाई के रूप में हुई पहचान 

महिला की नृशंस हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. इसके लिए सबसे जरूरी उसकी पहचान थी. पुलिस ने पहचान बताने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जब कोई ठोस सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने हाईटेक तरीका अपनाया. पुलिस ने AI तकनीक से शव के फोटो के आधार पर महिला का चेहरा तैयार कराया. फोटो मिलते ही पुलिस ने इसे उन इलाकों में सर्कुलेट करना शुरू किया जहां मजदूर वर्ग रहता है. आखिरकार पुलिस की यह कोशिश मेला ग्राउंड के पीछे सफल हुई. वहां रहने वाले मजदूरों और चाय अंडे के ठेला लगाने वालों ने बताया कि महिला का नाम कालीबाई है. वह अक्सर पिंटो पार्क से गोला का मंदिर बेल्ट क्षेत्र में देखी जाती थी. सभी लोग उसे कालीबाई के नाम से जानते थे. वह मेहनत मजदूरी करती थी. हालांकि कोई यह नहीं बता सका कि वह कहां रहती थी और उसके परिजनों के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

छोटे ने की बड़े भाई की हत्या, इस बात पर गेती से उतारा मौत के घाट, 18 घंटे रहा शव के साथ

Advertisement

जल्द करेंगे मामले का खुलासा  

एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि महिला की शिनाख्त हो गई है. लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह कहां रहती थी और उसके परिवार में कौन कौन सदस्य हैं. उसके हाथ पर लिखा पप्पू नाम किसका है. इन तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आगे स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. 

MP Weather Today: कोहरे की चादर से ढका मध्यप्रदेश, दिन में भी ठिठुरन, इन शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे

Advertisement