Gwalior Paramedical Student Suicide Attempt:मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल छात्रों का भविष्य सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में उस समय सनसनी फैल गई जब एक छात्र ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ही फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. छात्र इस बात से बेहद आहत और मानसिक तनाव में था कि उसका जो पैरामेडिकल कोर्स जो महज 2 साल में पूरा होना चाहिए था, वह 5 साल बीत जाने के बाद भी अधूरा है. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही छात्र को फंदे पर लटकते देखा, तुरंत सक्रिय होकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा, जिससे उसकी जान बच सकी.
रिजल्ट के इंतजार में खत्म हो रहा है भविष्य
इस आत्मघाती कदम को उठाने वाले छात्र मोहित गुप्ता का कहना है कि उसने 2021 में इस उम्मीद के साथ प्रवेश लिया था कि वह जल्द ही डिग्री लेकर अपने परिवार का सहारा बनेगा. लेकिन जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की लेत-लतीफी के कारण अब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं. केवल मोहित ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर के हजारों छात्र एक्स-रे, डायलिसिस और माइक्रो टेक्नीशियन जैसे कोर्सेज के रिजल्ट के लिए भटक रहे हैं. आर्थिक तंगी के बीच फीस भरने वाले छात्र अब डिग्री न मिलने के कारण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
18 जनवरी तक की दी डेडलाइन
पीड़ित छात्र मोहित ने एक वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उसने जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 18 जनवरी तक उसका परिणाम जारी नहीं हुआ, तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगा. छात्र ने वीडियो में साफ तौर पर कहा है कि इस कदम के लिए यूनिवर्सिटी का स्टाफ पूरी तरह जिम्मेदार होगा. इस चेतावनी भरे संदेश को डालने के बाद से ही छात्र ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है और वह फिलहाल कहीं चला गया है, जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है.
डीन का आश्वासन और छात्रों का गुस्सा
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.आरके एस धाकड़ ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की. उन्होंने स्वीकार किया कि रिजल्ट में देरी के कारण छात्र भारी दबाव में हैं. डीन ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि वे व्यक्तिगत रूप से यूनिवर्सिटी प्रबंधन को पत्र लिखेंगे और जल्द से जल्द परिणाम घोषित करवाने का दबाव बनाएंगे. हालांकि, छात्रों का कहना है कि आश्वासनों का दौर लंबे समय से चल रहा है, लेकिन हकीकत में उनका भविष्य अंधकारमय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Khelo MP Youth Games: सीएम मोहन की मौजूदगी में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज आज से; 28 खेलों का रोमांच