Thrown Water On Baraat: ग्वालियर जिले में बीती रात सड़क से निकल रही एक बारात में अचानक अफरातफरी मच गई. अफरातफरी की वजह बारातियों के ऊपर छत से फेंका गया पानी था. ठंड में बारातियों पर पानी की घटना से बाराती हक्के-बक्के रह गए. पानी एक दंपत्ति द्वारा फेंका गया था. पानी फेंकने की वजह सुन किसी को भी गुस्सा आ सकता है.
डीजे की धुन पर बाराती मस्ती में नाच रहे थे, तभी बरसात होने लगी
मामला विनय नगर का है, जहां रविवार रात सड़क से गुजर रही बारात में दूल्हे के आगे डीजे बज रहा था. डीजे की धुन पर महिला और पुरुष बाराती मस्ती में नाच रहे थे, तभी अचानक एक मकान की छत से पानी की बरसात होने लगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दंपत्ति बारातियों पर पानी फेंक रहे हैं.
बारात के साथ चल रहा डीजे दंपत्ति की नींद में खलल डाल रहा था
रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोस में आए बारात के साथ चल रहा डीजे का शोर दंपति को पंसद नहीं आया, क्योंकि डीजे के शोर उनकी नींद मे खलल पड़ रहा था और दंपत्ति से जब डीजे का शोर सहा नहीं गया तो दंपत्ति ने छत से बाल्टी में पानी भर बारातियों पर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे बारातियों में भगदड़ मच गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें-पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'
बारातियों पर पानी फेंकने पर छिड़ा संग्राम, पुलिस ने शांत कराया
गौरतलब है बारातियों के ऊपर पानी फेंकने को लेकर विवाद हुआ, लेकिन दंपत्ति की हरकतों को नजरअंदाज कर बारात क़ो आगे बढ़ा दिया गया वरना घटना बड़ी हो सकती थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच माहौल शांत कराया. पड़ोसियों के मुताबिक रोजाना बारातें निकलने पर डीजे के तेज आवाज़ से लोग सो नहीं पाते हैं.
ये भी पढ़ें-बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी