ठेकेदारों ने मिलकर चीफ इंजीनियर का ही करवा दिया तबादला, ग्वालियर से भोपाल भेजे गए एस एल सूर्यवंशी

PWD Chief Engineer Transfer: छह महीने से चीफ इंजीनियर एस एल सुर्यवंशी और ठेकेदारों की बीच रस्साकसी चल रही थी. ठेकेदारों ने मामले की शिकायत MP भारत सिंह कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री मोहन तक पहुंचाई, जिसके बाद चीफ इंजीनियर को भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GWALIOR REGION PWD CHIEF ENGINEER TRANSFERRED FROM GWALIOR TO BHOPAL

Chief Engineer: ग्वालियर जिले में पिछले 6 महीने से जारी विवाद के बीच बुधवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के ग्वालियर रीजन चीफ इंजीनियर का ट्रांसफर ग्वालियर से भोपाल कर दिया गया. ठेकेदारों ने जारी विवाद के बीच चीफ इंजीनियर की शिकायत ग्वालियर एमपी, विधानसभा अध्यक्ष व सीएम के पास दर्ज कराई, जिससे चीफ इंजीनियर नप गए. 

छह महीने से चीफ इंजीनियर एस एल सुर्यवंशी और ठेकेदारों की बीच रस्साकसी चल रही थी. ठेकेदारों ने मामले की शिकायत MP भारत सिंह कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री मोहन तक पहुंचाई, जिसके बाद चीफ इंजीनियर को भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नेतृत्वविहीन हुए नक्सली, छिपने के ठिकाने तक तबाह, अकेले बस्तर में मारे गए 437 कुख्यात माओवादी

ठेकदारों ने बीते चार महीने से चीफ इंजीनियर के खिलाफ खोल रखा था मोर्चा

गौरतलब है PWD ग्वालियर रीजन के चीफ इंजीनियर एस एल सूर्यवंशी के खिलाफ विभाग के ठेकेदारों ने बीते चार महीने से मोर्चा खोल रखा था और बुधवार आगामी आदेश तक चीफ इंजीनियर एस एल सुर्यवंशी को भोपाल में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है. चीफ इंजीनियर के ट्रांसफर को ठेकेदार एक बड़ी जीत मान रहे हैं.

ठेकेदारों ने चीफ इंजीनियर पर रिश्वत मांगने समेत लगाए थे कई गंभीर आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक चीफ इंजीनियर एस एल सूर्यवंशी पर ठेकेदारों ने रिश्वत की डिमांड करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान ठेकेदारों ने उनके पुतले को गधे पर बैठाकर उनके ही कार्यालय दहन किया था, ठेकेदारों ने चीफ इंजीनियर को भ्रष्ट अधिकारी करार देते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

ये भी पढ़ें-Suspension: टीचर्स को स्कूल में मोबाइल फोन चलाना पड़ा महंगा, तत्काल प्रभाव से निलंबित हुए दो शिक्षक

चीफ इंजीनियर पर ठेकेदारों ने रिश्वत की डिमांड करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान ठेकेदारों ने उनके पुतले को गधे पर बैठाकर उनके ही कार्यालय दहन किया था, ठेकेदारों ने चीफ इंजीनियर को भ्रष्ट अधिकारी करार देते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

ठेकेदारों के खिलाफएसपी कार्यालय में चीफ इंजीनियर ने भी भेजी थी शिकायत

बताया जाता है ठेकेदारों के विरोध का सामना कर रहे चीफ इंजीनियर सूर्यवंशी ने भी ठेकेदारों के खिलाफ एक शिकायती पत्र स्थानीय थाना थाटीपुर पुलिस और एसपी कार्यालय को भेजा था. जब इस मामले में चीफ इंजीनियर एस एल सूर्यवंशी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनका कहना था कि इस वक्त वो वीडियो कांफ्रेंसिंग में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-सलमान खान के हाथों लॉन्च हुईं टॉप 10 हीरोइन, डेब्यू फिल्म में ही जिनके फिल्मी करियर का निकला गया दम!