विज्ञापन

प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

Mother Pronounced Life Sentence: विवाहिता ने अपने बेटे क़ो इसलिए छत से फेंककर दिया था,क्योंकि मासूम बेटे ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. विवाहिता ने गंदा खेल पति के सामने उजागर होने के डर से अपने बेटे को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया, जिससे तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई थी. 

प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा
KALYUGI MAA PRONOUNCED LIFE SENTENCE FOR KILLING HIS INNOCENT CHILD

Mother Killed Own Son: नाजायज संबंधों को छुपाने के लिए एक विवाहिता द्वारा अपने ही बेटे की हत्या करने के मामले में ग्वालियर जिला न्यायलय ने कलयुगी मां को उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने पांच वर्षीय बेटे की हत्यारी मां को दोषी मानते हुए आजीवन जेल की सजा का फैसला सुनाया है. हालांकि उसके प्रेमी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. 

विवाहिता ने अपने बेटे क़ो इसलिए छत से फेंककर दिया था,क्योंकि मासूम बेटे ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. विवाहिता ने गंदा खेल पति के सामने उजागर होने के डर से अपने बेटे को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया, जिससे तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें-इंदौर का करोड़पति भिखारी- वो सिर्फ मांगने नहीं, जूलरी दुकान मालिकों से ब्याज वसूलने निकलता था

कांस्टेबल पति की चालाकी से जुटाए साक्ष्य ने मां को जेल भिजवाया

वारदात 28 अप्रैल, 2023 की है, जब जिले के थाटीपुर थाना क्षेत्र में हत्यारिन ने अपने बेटे की दो मंजिला छत से उठाकर नीचे फेंक दिया था. बेटी की मौत की हकीकत मां छुपा जाती, लेकिन कांस्टेबल पति की चालाकी से जुटाए साक्ष्य ने कलयुगी मां को जेल भिजवा दिया. अब परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने हत्यारिन मां को उम्रकैद की सजा सुना दी है.

'सपने में डराता है' कहकर कलयुगी मां ने बेटे को छत से नीचे फेंका था

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई कलयुगी मां को हर दिन डर सताता था कि उसका बेटा पति के सामने उसकी पोल खोल देगा. यह डर इतना बढ़ गया कि उसकी ममता मर गई और उसने मासूम बेटे को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी और पति से झूठ बोला कि छत से गिर बेटे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-कौन है वो भाजपा नेता, जिसे 5 करोड़ के ड्रग तस्करी केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 महीने से था फरार

मृतक 5 वर्षीय जतिन का गुनाह इतना था कि उसने मां ज्योति को प्रेमी उदय इंदौलिया की बांहों में देख लिया था. प्रेम प्रसंग उजागर होने के डर से ज्योति ने बेटे को मारने की योजना बनाई और उसे दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया था, जिससे उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-Dil Kumari Baiga: बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है दिल कुमारी, रुला देगी दोनों पैरों से दिव्यांग 11 वर्षीय मासूम की कहानी

15 दिन बाद हत्यारिन मां को बेटे जतिन की हत्या का हुआ पछतावा

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला सामान्य दुर्घटना लग रही था, लेकिन महिला अपना पाप छुपा नहीं पाई. 15 दिन बाद ज्योति को अपने किए पर पछतावा हुआ और उसने अपने पति ध्यान सिंह को पूरी घटना बताई. पति ध्यान सिंह को भी पहले से ही ज्योति पर शक था, तो उसने पत्नी के कबूलनामें केऑडियो-वीडियो बना लिए. 

बेटे की हत्या के जुटाए साक्ष्यों के साथ पति ने दर्ज कराई शिकायत

कांस्टेबल पति ने चालाकी से पत्नी के खिलाफ जुटाए साक्ष्यों के साथ थाटीपुर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस ने ज्योति और उसके प्रेमी उदय को आरोपी बनाया और जांच पूरी कर न्यायालय में चालान पेश किया. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मां ज्योति को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई, लेकिन को दोषमुक्त कर दिया.

ये भी पढ़ें-आधार कार्ड अपडेट से हो रहा काला कारनामा, भूमि अधिग्रहण से किसान को मिला लाखों का मुआवजा ठगों ने उड़ाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close