Gangster Arrested: मध्य प्रदेश के उपनगर ग्वालियर में गुरुवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर रिंकू कमरिया को गिरफ्तार में सफलता पाई. गोलीबारी की घटना में मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश रिंकू कमरिया को उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रिंकू की काली स्कॉर्पियो कार में सवार तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-Unclaimed Aadhaar Card:सड़क किनारे बड़ी संख्या में जमीन पर बिखरे मिले आधार कार्ड, कचरा गाड़ी से गिरने की आशंका
बिना मुठभेड़ के गिरफ्तार हुआ कुख्यात बदमाश रिंकू कमरिया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई में रिंकू को बिना किसी मुठभेड़ के गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे घटनास्थल तक पैदल ले जाकर सीन-रीक्रिएशन कराया. इस दौरान लंगड़ाते और नजरें झुकाए बदमाश को देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
ताबड़तोड़ फायरिंग कर रिंकू गैंग ने फैलाई थी इलाके में दहशत
गौरतलब है रविवार रात रिंकू कमरिया गैंग ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. घटना में दो युवक विजय गौड़ और हाकिम पाल घायल हुए थे. गोलीबारी में हुए 3 दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा था. रिंकू कमरिया समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने सभी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़ें-वर्ल्ड चैंपियन टीम की फिजियो और छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10 लाख रुपए इनाम
एएसपी ने गैंग के सरगना की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया
ग्वालियर एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया था, मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस ने गैंग के सरगना की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना है.