Dacoit Love Story: प्रेमिका की शादी से था नाराज, खाई कसम उससे ही करेगा शादी, गर्भवती थी तब किया अगवा, अब करना पड़ा सरेंडर

Dacoit Surrender:इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर ने 6 दिसंबर राजस्थान के धौलपुर जिले में सरेंडर किया. 15 से अधिक आपराधिक केस में नामजद मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का निवासी योगी गुर्जर की ग्वालियर, धौलपुर, मुरैना और शिवपुरी पुलिस को तलाश थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MORENA WANTED DACOIT YOGENDRA GURJAR AKA YOGI SURRENDERED WHO ABDUCTED FORMER LOVER

Dacoit Yogi Gurjar: मशहूर डकैत योगेन्द्र गुर्जर ने शनिवार को सरेंडर कर दिया. दो महीने पहले ही ग्वालियर जिले से एक विवाहिता को उसके ससुराल से अगवा करने वाले योगी गुर्जर ने राजस्थान के धौलपुर जिले में सरेंडर किया. 30 हजार रुपए का इनामी योगी गुर्जर अपहरण के दौरान गर्भवती विवाहिता को अगवा करने के बाद से जंगल में छिपा फिर रहा था.

इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर ने 6 दिसंबर राजस्थान के धौलपुर जिले में सरेंडर किया. 15 से अधिक आपराधिक केस में नामजद मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का निवासी योगी गुर्जर की ग्वालियर, धौलपुर, मुरैना और शिवपुरी पुलिस को तलाश थी.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में दशरथ मांझी प्रयास, सड़क बनाने के लिए दुर्गम पहाड़ी के चट्टानों से लोहा ले रहे ग्रामीण

विवाह टूटने से आक्रोशित योगी पूर्व प्रेमिका को उसके ससुराल में उठा लाया था

गौरतलब है धौलपुर पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके डकैत योगी गुर्जर ने दो महीने पहले ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र से करीब 15 किमी दूर गुर्जा गांव से पूर्व प्रेमिका और ब्याहता रीना उर्फ अंजू गुर्जर को अगवा कर लिया था. करीब 20 साथियों के साथ गुर्जा गांव पहुंचे योगी गुर्जर ने ब्याहता के ससुरालवालों से मारपीट कर गर्भवती अंजु गुर्जर को अगवा कर लिया था.

कुछ दिनों बाद विवाहिता को लंका के पहाड़ के जंगल में छोड़ गया था डकैत योगी 

अंजू गुर्जर के साथ विवाह टूटने से नाराज योगी गुर्जर पीड़िता को अगवा कर जंगल में लेकर गया था. विवाहिता की अगवा सूचना के बाद ग्वालियर-चंबल पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद डकैत योगी गुर्जर विवाहिता को लंका के पहाड़ के जंगल में छोड़ गया था. पुलिस ने विवाहिता का जंगल से रेस्क्यू करने के बाद इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-खुलेआम नकल का मिला था VIDEO सबूत, परीक्षा सेंटर पर फिर भी जारी है एग्जाम, गाइड लेकर Exam में बैठे थे छात्र!

Advertisement
डकैत योगेंद्र उर्फ योगी गुर्जर विवाहिता रीना उर्फ अंजु गुर्जर (पूर्व प्रेमिका) से शादी टूटने से और शादी किसी और से किए जाने से नाराज था, जिसका बदला लेने के लिए उसने विवाहिता का अगवा किया. योगी ने धमकी दी थी कि वह विवाहिता के पति की हत्या कर उससे शादी करेगा.

ये भी पढ़ें-Criminal Parade: 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' हिस्ट्रीशीटर गुनगुना रहा था, पुलिस मुस्कुरा रही थी...

जंगल में 25 किमी पैदल चलाने से कांटों से फट गए थे विवाहिता अंजू गुर्जर के पैर

पुलिस द्वारा जंगल से रेस्क्यू की गई गर्भवती अंजु गुर्जर को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, क्योंकि जंगल में लगभग 25 किलोमीटर पैदल चलाने से अंजू गुर्जर के पैर कांटों से फट गए थे. जंगल से जब अंजु गुर्जर की बरामदगी हुई थी, उस दौरान अंजु गुर्जर के पैर कांटों और पत्थर से घायल थे, जिससे वो रुक-रुक चल रही थी.

आपराधिक छवि के चलते पूर्व प्रेमिका से डकैत योगी गुर्जर का टूट गया था रिश्ता 

उल्लेखनीय है तिलौंदा निवासी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी की शादी रीना उर्फ अंजू से तय हुई थी, लेकिन उसकी आपराधिक गतिविधि के कारण विवाहिता अंजु गुर्जर के परिजनों रिश्ता जोड़ने से मना कर दिया था और उसकी शादी करीब डेढ़ महीने पहले गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर से कर दी थी, जहां गोलीबारी करके योगी गुर्जर उसे उठाकर जंगल लेकर गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Jugad Bridge: जब वर्षों तक नहीं हुई सुनवाई तो सामूहिक श्रमदान से ग्रामीण यहां बना रहे 'जुगाड़ का पुल'