संविधान गौरव अभियान! CM मोहन ने बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा- अब पंचतीर्थ बना रही सरकार

MP News: ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के आदर्श जीवन एवं समाज कल्याण के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav in Gwalior: ग्वालियर में आयोजित "संविधान गौरव अभियान महासंगोष्ठी" में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने देश की वरिष्ठ राजनीतिज्ञ रही स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री डॉ ने कहा कि राजमाता का व्यक्तित्व ममता, त्याग एवं समर्पण के भाव से परिपूर्ण था. राष्ट्र सेवा के परम पावन ध्येय के साथ जनसंघ और बीजेपी को गढ़ने में अतुलनीय योगदान देने वाली राजमाता सिंधिया के विचार देश सेवा और लोक कल्याण के लिए सभी को प्रेरित करते रहेंगे. वहीं सीएम ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस को घेरा. आइए जानते हैं मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा?

45 साल तक चित्र नहीं लगने दिया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज कांग्रेस संविधान बचाने की बात कह रही है, इसी कांग्रेस ने आज़ादी के वक्त से आज तक बाबा साहेब अम्बेडकर सदैव अन्याय किया. उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया, उन्हें हराया, 45 साल तक कहीं उनका चित्र नहीं लगने दिया न ही कोई पुरस्कार दिया. जनता अब इस अन्याय का हिसाब मांग रही है. सीएम ने कहा कि आजादी के वक्त से कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया है. जनता इसका हिसाब मांगती है.

Advertisement
कांग्रेस ने कभी तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया तो कभी चुनाव हराने का काम किया. उनके निधन के बाद भी उसका रवैया वही रहा. 45 साल तक उनका चित्र नहीं लगने दिया, न कोई पुरस्कार नहीं दिया. कांग्रेस को इसके लिए देश से क्षमा मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव दुर्भावना से काम किया. पाकिस्तान का बंटवारा किया, जबकि बाबा साहेब ऐसा नहीं चाहते थे. उसने उनकी भावना के विरुद्ध जाकर बंटवारा किया, जनता इसका हिसाब मांगती है. इसलिए कांग्रेस को अपने पाप को धोने के लिए यात्रा निकालना चाहिए. डॉ यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार उनके पांचों स्थानों को तीर्थ रूप में बनाने का काम कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Republic Day Flag Hoisting: राज्यपाल भोपाल में CM इंदौर में फहराएंगे तिरंगा, ये रही मंत्रियों की लिस्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Liquor Ban: जहां सरकार खुद लगाती है भगवान को शराब का भोग, उसी 'काल भैरव' को अब कैसे चढ़ेगा प्रसाद?

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें : Gwalior Ki Gajak: तिल की सिकाई, गुड़ के साथ कुटाई... तब बनती है ये मिठाई, जानिए मशहूर शाही गजक का राज