अंबेडकर विवाद: 15 अक्टूबर क़ो लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अनिल मिश्रा के घर तैनात किया गया सुरक्षा गॉर्ड

Flag March: एसएसपी धर्मवीर सिंह बीती रात रविवार को पुलिस लाइन में 500 के बल को अचानक प्वॉइंट देकर बुलाया और क्विक रिस्पांस को परखा. एसएसपी ने बताया कि अभी तक 15 अक्टूबर की अवधि में किसी भी कार्यक्रम के लिए न किसी ने मंजूरी मांगी है और न प्रशासन ने दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
OVER ADVOCATE ANIL MISHRA CONTROVERSIAL STATEMENT OF AMBEDKAR GWALIOR POLICE FLAG MARCH IN CITY

Ambedkar Controversy: भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर पर वकील अनिल मिश्रा की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को 15 अक्टूबर को देख लेने की चेतावनी के बीच पुलिस और प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कड़ी तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को जिले के सभी थानों में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला.

एसएसपी धर्मवीर सिंह बीती रात रविवार को पुलिस लाइन में 500 के बल को अचानक प्वॉइंट देकर बुलाया और क्विक रिस्पांस को परखा. एसएसपी ने बताया कि अभी तक 15 अक्टूबर की अवधि में किसी भी कार्यक्रम के लिए न किसी ने मंजूरी मांगी है और न प्रशासन ने दी है. 

ये भी पढ़ें-हथियार छोड़ दो पूर्व नक्सलियों ने थामा एक दूजे का हाथ, थाने में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ विवाह

चंबल के 5 जिले में 30 चेकिंग नाकों पर बल तैनात कर शुरू हुई चेकिंग

गौरतलब है पुलिस और प्रशासन ने 2 अप्रैल 2018 क़ो हुई घटना क़ो ध्यान में रखते हुए इस बार इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है. ग्वालियर के आसपास के चंबल के 5 जिले में 30 चेकिंग नाको पर बल तैनात कर चेकिंग शुरू कर दी है. यही नहीं, सुरक्षा के लिए 4 अतिरिक्त कंपनी मांगी गई हैं और सोमवार को 700 का अतिरिक्त बल शहर में आएगा.

60 गाड़ियों के काफिले के साथ पुलिस ने पूरे शहर में किया फ्लैग मार्च 

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार आधी रात 60 गाड़ियों के काफिले के साथ पुलिस एसएसपी सहित सभी अधिकारियों ने मिलकर पूरे शहर में सहित पुलिस फ्लैग मार्च किया. इससे पहले, पुलिस प्रशासन के साथ बैठकों में भी सभी पक्षों ने शांति रखने व कोई कार्यक्रम न करने का भरोसा दिया है. इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन सतर्क है.

ये भी पढ़ें-Ride Without Helmet: आज पुलिसवाले भी नपेंगे, बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले तो कटेगा चालान

अंबेडकर विवाद पर भले ही अब सामाजिक संगठन चुप्पी साधे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर विवाद से जुड़े मैसेज कम नहीं हुए हैं. यही कारण है कि 13 से 15 अक्टूबर तक पुलिस की चौकसी शहर में और बढ़ा दी जाएगी. इसकी प्लानिंग पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर करेंगे.

 ये भी पढ़ें-Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण

50 अलग-अलग क्षेत्रों में बनने वाले चेक प्वाइंट के जारी होंगे आदेश

पुलिस और प्रशासन का अनुमान है कि कथित आंदोलन में बाहरी लोग शामिल हो सकते हैं, क्योंकि 2018 के आंदोलन मे ज्यादातर बाहर से आए लोगों ने ही उत्पात मचाया था. इस ख़ुफ़िया इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय व अन्य स्थानों पर जांच तेज हो चुकी है. बैठक में 50 अलग-अलग क्षेत्रों में बनने वाले चेक प्वाइंट के आदेश जारी होंगे.

Advertisement

बाहरी लोगों के प्रवेश रोकने के लिए 50 स्थानों पर चेक बनेंगे प्वाइंट

बाहरी लोगों के शहर में प्रवेश रोकने, कहीं भी उपद्रव की स्थिति को टालने के लिए शहर की सीमाओं के साथ लगभग 50 स्थानों पर चेक प्वाइंट आज रात तक को तय हो जाएंगे. यहां पर बैरिकेडिंग कर हर आने जाने वाले पर निगाह रखी जाएगी. यह व्यवस्था ठीक वैसी से हो रहेगी, जैसी कि कोविड के समय में हुई थी.

ये भी पढ़ें-MP में निःशुल्क राशन सूची से हटाए गए 425 परिवार, जानिए कितनी वार्षिक आय को मिलेगा Free Ration?

अंबेडर विवाद को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने सभी स्तर के सूचना-तंत्र से दो दिन पहले से इनपुट लेना प्रारंभ कर दिया है. सामाजिक संगठन अभी मुखर नहीं है, वे इस मुद्दे पर सार्वजनिक बातें सोशल मीडिया पर करने से डरे हुए है.

ये भी पढ़ें-सरपंच-सचिव की हाईटेक इंजीनियरिंग, दो दिन में तालाब निर्माण में खर्च दिए 5 लाख रुपए, जानें क्या है मामला?

सभी प्वाइंट पर प्रशासनिक अधिकारी 8-8 घंटे रात-दिन ड्यूटी देंगे

रिपोर्ट कहती है सभी प्वाइंट पर पुलिस म व प्रशासन के अधिकारी 8-8 घंटे अर्थात रात-दिन ड्यूटी देंगे. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी उनसे संपर्क में रहेंगे. इसी कारण अगले दो दिन की बैठकें टल सकती हैं. विभागों में जनसुनवाई भी औपचारिक रहेगी. 

Advertisement

अनिल मिश्रा के घर तैनात है सुरक्षा गॉर्ड, सीसीटीवी किए गए इंस्टाल

डॉ अम्बेडकर के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने वाले अभिभाषक अनिल मिश्रा के घर पर रविवार को सुरक्षा गार्ड तैनात कि गया. अभिभाषक के घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इन कैमरों से घर की निगरानी की जा रही है. पुलिस की तैयारी ऐसी है कि यदि किसी ने शरारत भी करने की कोशिश की तो उसे महंगी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें-AI टूल की मदद से स्टूडेंट ने बनाई ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, खुलासे के बाद हड़कंप

वकील अनिल मिश्रा के बयान के बाद ही भीम आर्मी ने विरोध में प्रदर्शन करने और उन्हें एक लाख जूते भेंट करने की पोस्ट से माहौल गरमाया था. पुलिस मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर चुकी है, जिसके खिलाफ वकील संघ ने जिला कोर्ट के बाहर रोड जाम कर पुतला दहन भी किया था. 

ये भी पढ़ें-Mid Day Meal: नौनिहालों के निवाले पर डाका, यहां बच्चों को मिड डे मील के नाम पर दी जा रही बीमारी!

फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर होगा FIR 

मामले में सायवर थाना भी लगातार सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी कर रहा है. चूंकि 15 अक्टूबर का पूरा मामला सोशल मीडिया की वायरल पोस्ट से पैदा हुआ है. कुछ आईडी से लगातार भड़काऊ पोस्ट की गई थी. पुलिस 2 दिन में 500 से अधिक पोस्ट डिलीट करा चुकी है. वहीं, जिन आईडी से पोस्ट की जा रही है उनके फर्जी होने पर FIR कराई जाएगी.

Advertisement

अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है पर्याप्त तैयारी

ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि 15 अक्टूबर के आंदोलन क़ो लेकर भी किसी ने अनुमति नहीं ली है. ये कुछ चंद असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह है, जिनके खिलाफ हम सतर्क है. अगर कोई भी अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त तैयारी है.

ये भी पढ़ें-ऐसे हैं कलेक्टर संबित मिश्रा, 5 KM पैदल चलकर और नदी पार कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से कराया रुबरु