बदमाशों ने बीच सड़क पर पुलिस हेड कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कान और सिर में आई गहरी चोट  

MP Crime News: बदमाशों ने पुलिस हेड कांस्टेबल और स्कूल वैन चालक पर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर घायल किया है. घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे और एक युवक के द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों  के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं. ताज़ा  घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी इलाके की है, जहां आधा दर्जन बदमाश युवकों ने  दिनदहाड़े बीच रोड पर  हेड कांस्टेबल को सड़क पर दौड़ा दौड़कार पीटा. बदमाशों ने  स्कूल वैन चालक पर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर घायल किया है. घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे और एक युवक के द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड की गई है.

पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जबकि उनके अन्य साथी फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस ने अब बदमाशों के खिलाफ मामला कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

ग्वालियर के तिघरा (PTS) पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थ हेड कांस्टेबल अरविंद राजावत बहोड़ापुर पुलिस लाइन में रहते हैं. वह  अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहे थे. जब वहां इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी पर पहुंचे तो एक स्कूल वैन चालक से कुछ  युवक विवाद कर रहे थे. तभी उनको झगड़ते देख  प्रधान आरक्षक वहां पहुंचकर समझाने लगे.  इतनी सी बात पर विवाद कर रहा युवक नाराज हो गया और थोड़ी दूर जाकर अपने चार से पांच साथियों के साथ लाठी डंडे लोहे की रोड लेकर वापस लौटा और हेड कांस्टेबल और ऑटो वेन चालक  दोनों पर लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दौड़ा दौड़कर  मारपीट कर दी.

Advertisement

जिसमें वैन चालक को गंभीर चोट आई. इसके साथ ही पुलिसकर्मी अरविंद का कान फट गया और सिर में गहरी चोट आई. मारपीट करने वाले युवक दोनों को घायल करने के बाद वहां से भाग निकले.  हमले की पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ बाइक पर जा रहे युवक ने रिकॉर्ड कर ली और फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने घायलों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है और अन्य फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

कार्रवाई की जा रही है 

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी की है. जहां आधा दर्जन बदमाश युवकों ने खुलेआम दिनदहाड़े हेड कांस्टेबल और स्कूल बैन चालक पर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर घायल किया है. घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे और एक युवक के द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड की गई है. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जबकि उनके अन्य साथी फरार हो गए हैं.  बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में की जा रही है. 

ये भी पढ़ें वन्यजीव तस्करी मामले में 15 आरोपी दोषी करार, 3- 3 साल की सजा के साथ लगा लाखों का जुर्माना

Topics mentioned in this article