Gwalior News: प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे बदमाशों का तांडव, महिलाओं-बच्चों को सरियों से पीटा, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत

इस घटना से जुड़े कुछ सीसीटीवी और वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें बदमाश बंदूक लेकर बेखौफ घूमते दिख रहे हैं. इन वीडियो में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में प्लॉट पर कब्जे को लेकर बड़ा विवाद हो गया. कब्जा करने पहुंचे बदमाशों ने परिवार की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों तक को लाठी, पत्थर और सरियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद भी बेखौफ बदमाशों ने वहां फायरिंग कर दहशत फैलाई. यह पूरा खौफनाक मंजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने इसके वीडियो भी बना लिए, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

रात में MP सीएम की हाई-लेवल मीटिंग: रायसेन SP-मिसरोद TI पर कार्रवाई, बोले- सड़कों पर उतरो, अपराधी को मत छोड़ो

मारपीट में घायल अजीम हुसैन ने बताया कि हमारे चाचा के बेटे का खाली प्लॉट पड़ा है, जिस पर कुछ बदमाशों की नजर है और वे कब्जा करना चाहते हैं. इन लोगों ने बहाने से मेरा आधार कार्ड लिया और उसकी फर्जी नोटरी बना ली. अब वे हथियारों से लैस होकर आए और सीधे महिलाओं और पुरुषों पर सरिया, पत्थर और डंडों से हमला कर दिया. हमले में सभी घायल हो गए तो वे दहशत फैलाने के लिए बंदूक से हवाई फायरिंग करते रहे.

MP Politics: सेना के शौर्य पर सवाल, नक्सलियों के लिए आंसू... नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर पर एमपी में गरमाई सियासत

Advertisement

पुलिस के अनुसार, घटना से जुड़े कुछ सीसीटीवी और वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें बदमाश बंदूक लेकर बेखौफ घूमते दिख रहे हैं. इन वीडियो में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

"शिकारी" ने बच्ची से किया गैंगरेप, पुलिस बोली- 'खुद इलाज कराओ', सड़क पर फेंक गए आरोपी; लहूलुहान हालत में बेहोश मिली

Advertisement

Bhind एसपी असित अपनी टेबल पर 80 लाख के मोबाइल सजाकर क्यों बैठे? जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article