शिवाय के अपहरणकर्ताओं का शॉर्ट एनकाउंटर, राहुल और बंटी गुर्जर के पैर में लगी गोली, जल्द होगी पूछताछ

Gwalior Kidnapping Case: मुरैना से बड़ी खबर है. छह साल के मासूम को मां के हाथ से दिनदहाड़े छीन ले जाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. बीती रात मुरैना में  शिवाय के अपहरणकर्ताओं और पुलिस बल के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान राहुल और बंटी गुर्जर के पैर में गोली लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Kidnapping Case Update : ग्वालियर में छह साल के मासूम शिवाय गुप्ता का अपहरण कर लिया गया था. हालांकि, पुलिस की पुलिस मुस्तैदी की वजह से महज 14 घंटे में शिवाय को सकुशल घर पहुंचा दिया गया था. लेकिन इस मामले पर ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया था. सीएम डॉ. मोहन यादव ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसके बाद से ग्वालियर और मुरैना पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. लेकिन देर रात इस मामले पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली.

 मुरैना में पुलिस बल और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया. इस दौरान राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के पैर पर गोली लगी . दोनों घायल हो गए हैं. अस्पताल में इलाज जारी है. जल्द आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने वाली है. पुलिस की पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना है.  

कोतवाल डैम के पास आमना- सामना हुआ

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस के तीन दल पतारसी के लिए  पहुंचे थे, जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतवाल डैम के पास आमना- सामना हुआ. दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक गोलियां चली. दोनों अपहरणकर्ताओं के पैर में गोली लगी है.  पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों को पकड़ लिया है. मुठभेड़ की खबर मिलते ही पुलिस के आल्हा अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने दोनों बदमाशों की स्थिति का जायजा लिया है. देर रात तक जिला चिकित्सालय में दोनों बदमाशों का उपचार किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन पकड़ने के लिए मची भगदड़, 18 से अधिक लोगों की मौत

एक पिस्तौल, एक कट्टा समेत बाइक बरामद 

कार्रवाई के दौरान एक पिस्तौल, एक कट्टा, जिंदा राउंड और लाल रंग की बाइक बरामद की गई है. शिवाय के अपहरण में भी लाल रंग की अपाची बाइक का उपयोग किया गया था.  पुलिस ने कहा बदमाशों की हालत में सुधार आने पर विस्तृत पूछताछ की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Gwalior Kidnapping Case: मुरैना में मिला शिवाय गुप्ता, किडनैप मामले में सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश