42 दिन की प्‍लानिंग के बाद BJP कार्यकर्ता को मारी थी गोली, इस धंधे का विरोध करने पर हत्‍या, चार बदमाश गिरफ्तार

MP crime News: भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मोनू की हत्‍या की वजह शराब और देशी कट्टों का अवैध कारोबार है. वह लगातार इसका व‍िरोध कर रहा था, जिसके कारण आरोपियों ने उसकी जान ले ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior BJP Worker Murder Case: ग्वालियर में माता के जागरण में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता मोनू बाथम की हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोपी पिछले 42 दिन से मोनू की हत्या के लिए प्लानिंग कर रहे थे. 24 सितंबर को जैसे ही वह अपने परिवार के साथ जागरण में पहुंचा. वहां मौजूद बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी.

गोली लगते ही मोनू की मौत हो गई और आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने केस दर्ज कर मामले की जाचं शुरू की. इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. आरोप‍ियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दस-दस हजार का इनाम भी घोषित किया था.

मामले की जांच में सामने आया है कि मोनू की हत्‍या -->की वजह--> शराब और देशी कट्टों के अवैध कारोबार है. आरोपी रोशन अपने साथियों भूरा, राहुल और पंकज के साथ यह कारोबार कर रहा था. भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता मोनू लगातार इसका विरोध करता आ रहा था. वह कई बार आरोपियों की शिकायत पुलिस से भी कर चुका था. उसने सिर्फ थाने में ही नहीं, ग्वालियर आईजी और एसएसपी तक इनकी शिकायत पहुंचाई थी. इसके चलते पिछले डेढ़ महीने से आरोपियों का गैरकानूनी धंधा बंद हो गया था. पुलिस की बार-बार छापेमारी से रोशन और उसके साथी परेशान हो गए थे. मोनू ने अपनी आखिरी शिकायत 15 अगस्त को आईजी ग्वालियर को दी थी. इसमें उसने लिखा था कि आरोपी अब घर की महिलाओं से भी कट्टे चलवा रहे हैं. लगातार शिकायतों के चलते ही वह इन अपराधियों के गले की फांस बन गया था. ऐसे में आरोप‍ियों ने उसे रास्‍ते से हटाने की योजना बनाई थी.

पीछे से आकर सिर में गोली मारी 

पुलिस के अनुसार, 24-25 सितंबर की दरमियानी रात मोनू माता जागरण में पहुंचा था. इस दौरान आरोपी रोशन ने पीछे से आकर मोनू के सिर में पिस्टल से गोली मार दी . मोनू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद रोशन समेत चारों आरोपी वहां से फरार हो गए. भागते समय वे घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोप‍ियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बीते सोमवार को पुल‍िस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसमें सामने आया कि आरोप‍ियों ने अवैध धंधे का विरोध करने पर मोनू की हत्‍या की थी. वे इसकी प्‍लान‍िंग 42 दिन से कर रहे थे. पुल‍िस ने आरोप‍ियों से हत्या में उपयोग की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मुस्‍लिम युवक के टीका लगाया, प्रसाद खिलाया और कराया दंडवत प्रणाम, गरबा पंडाल में पकड़ा गया तो क्‍या-क्‍या हुआ?

ये भी पढ़ें:  'बलिदानी राजा गुरु बालकदास' छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, सीएम साय ने की घोषणा, कहा- ये साहस और शौर्य की गाथा

Advertisement

ये भी पढ़ें: चोरी में वॉकी-टॉकी का इस्‍तेमाल, छुड़ाने को वकील तैयार, 600 CCTV खंगालने के बाद पकड़ाया टैटू आर्टिस्ट का गैंग

Topics mentioned in this article