Train Cancelled: अगर आपको ट्रेन से ग्वालियर होकर झांसी, भोपाल, मुम्बई या दक्षिण भारत की तरफ जाना या फिर दिल्ली , आगरा या ग्वालियर की तरफ आना है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि यह खबर आपके लिए ही खास है. आज शुक्रवार 20 दिसंबर से इस रूट की आधा दर्जन ट्रेन 4 दिन तक रद्द रहेंगी और दस ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा.
ये है कारण
बताया जा रहा है कि झांसी मंडल के संदलपुर और आंतरी के बीच पटरियों पर कट और कनेक्शन का काम शुरू हो रहा है. इसी के चलते रेलवे आवागमन में भारी बदलाव किया गया है. इसके चलते यात्रियों की काफी दिक्कतें बढ़ना तय है.
यह छह ट्रेन रद्द हुई
रेलवे ने इन छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है उनमें 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई-झांसी जंक्शन - आगरा कैंट 20 से 24 दिसंबर तक, 11808 आगरा - कैंट से वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन 20 से 25 दिसंबर , 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - आगरा कैंट और 11902 आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी 20 से 22 दिसंबर तक, 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - इटावा और 11904 इटावा जंक्शन- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 20 से 23 दिसंबर तक नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें Kumbh Special Train: कल से बुकिंग होगी शुरू, रेलवे ने MP के इस स्टेशन से चलाने का लिया है फैसला
इन ट्रेनों के बदले रूट
इन ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिए गए है .
- ट्रेन नम्बर 12644 हजरत निजामुद्दीन - तिरुअनंतपुरम सेंट्रल शुक्रवार को मथुरा ,झांसी ,बीना की जगह मथुरा - बयाना- सोगरिया- रुठियाई होकर बीना पहुंचेगी.
- - ट्रेन नम्बर 12780 हजरत निजामुद्दीन- वास्को-डी-गामा शुक्रवार और शनिवार को मथुरा- ग्वालियर - झांसी की बजाय मथुरा- बयाना -सोगरिया- रुठियाई होकर बीना पहुंचेगी.
- - ट्रेन नम्बर 12626 नई दिल्ली - तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस मथुरा से ग्वालियर - झांसी की जगह सोगरिया, रुठियाई होते हुए बीना से संचालित होगी.
- - ट्रेन नम्बर 12708 हज़रत निज़ामुद्दीन - तिरुपति शुक्रवार को मथुरा से ग्वालियर , झांसी की जगह सोगरिया और रुठियाई जाएगी.
- - ट्रेन नम्बर 12628 नई दिल्ली - क्रांतिवीर संगोल्ली रायण शुक्रवार और शनिवार को मथुरा से ग्वालियर , झांसी की जगह मथुरा - बयाना - रुठियाई होकर बीना पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें बड़ी कार्रवाई! सरकार ने दो EE सहित 5 अफसरों को किया सस्पेंड,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर भी बड़ा एक्शन
- - ट्रेन 12808 हज़रत निज़ामुद्दीन - विशाखापट्टनम शुक्रवार को मथुरा से ग्वालियर , झांसी की जगह बयाना और रुठियाई होकर बीना जंक्शन जाएगी.
- - ट्रेन 12618 हजरत निजामुद्दीन- एर्नाकुलम 20 से 22 दिसम्बर तक मथुरा - ग्वालियर- झांसी - भोपाल की बजाय ग्वालियर - गुना- मक्सी होकर भोपाल जाएगी.
- - ट्रेन 12191 हज़रत निज़ामुद्दीन - जबलपुर मथुरा से ग्वालियर ,झांसी की जगह ग्वालियर- गुना- बीना होकर संचालित होगी.
- - ट्रेन नम्बर 11123 ग्वालियर- बरौनी मेल 20 से 22 दिसम्बर तक ग्वालियर - झांसी - कानपुर की जगह ग्वालियर- भिंड- इटावा होकर कानपुर सेंट्रल होकर आगे जाएगी.
ये भी पढ़ें नक्सलियों के लिए अनसेफ हुआ अबूझमाड़! 130 का हुआ सफाया तो कमज़ोर पड़ गई ये कमेटी