Gwalior Latest News: मुगल शासक अकबर के नवरत्नों में से एक और सबसे मशहूर संगीत सम्राट तानसेन का ग्वालियर से रिश्ता काफी गहरा रहा है. उनकी याद में ग्वालियर (Gwalior) में सिंधिया रियासत काल में शास्त्रीय संगीत का बड़ा आयोजन शुरू किया गया था, जिसमें प्रस्तुति देना किसी भी कलाकार के लिए अपनी खुशनसीबी मानी जाती है. इस साल तानसेन समारोह अपनी 100वीं सालगिरह (Tansen Samaroh 100th Anniversary) मना रहा है. इसके लिए आयोजनों की श्रृंखला लगी हुई है. यूनेस्को ने ग्वालियर को सिटी ऑफ म्यूजिक (City of Music) घोषित किया है. अब यहां के एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम ने तानसेन सम्मान की सौंवी वर्षगांठ को घर -घर तक पहुंचाने के लिए एक अनूठी पहल की है.
बनाए खास चांदी वाले वाद्ययंत्र
तानसेन समारोह के मौके पर मुख्य समारोह शुरू होने के साथ सराफा कारोबारी अजय मंगल ने बाजार में चांदी से बने वाद्ययंत्र प्रेजेंट किए हैं, जो देशभर के कला और संगीत प्रेमियों के बीच चर्चा के विषय बन गए है. वाद्ययंत्रों पर तानसेन समारोह से जुड़े सालाना जलसे की झलक भी दिखाई गई है. अनेक कलाप्रेमी तो इस नायाब कलेक्शन को घर लेकर जा रहे हैं.
इतने दिन में तैयार होता है चांदी का एक सेट
ज्वेलर ने बताया कि उन्होंने तानसेन समारोह को लेकर अपनी खुशी को बयां करने और इस मौके की यादों की चिरस्थायी बनाने के लिए ही यह खास सेट बनाने का तय किया है. गहना ज्वेलर्स के संचालक अजय मंगल लोगों के रुझान से खाफ उत्साहित है. मंगल का कहना है कि संगीत सीखे रहे कम उम्र के युवा कलाकारों को ये वाद्ययंत्र खासे पसंद आ रहे हैं. आगे ज्वेलर ने बताया कि चांदी के इस खास एक सेट को दो कलाकार मिलकर ढाई महीने में तैयार करते हैं.
ये भी पढ़ें :- कड़ाके की ठंड के बीच MP के मौसम में बड़ा बदलाव, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानिए कहां-कहां गिरेगा पानी
इन वाद्ययंत्रों को किया गया है शामिल
चांदी के वाद्ययंत्रों के पूरे सेट की कीमत 21 हजार 500 रुपये निर्धारित की गई है. सभी वाद्ययंत्रों को 92.50 प्रतिशत चांदी से तैयार किया गया है. चांदी से बने सेट की कीमत कम है, इसलिए खरीदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस खास सेट में तबला, चांदी की खंजरी, चांदी का गिटार, ढोलक को स्टेंड लगाकर खूबसूरत लुक दिया है. इसके अलावा, शहनाई, सरोद, नगाड़ा और सितार भी शामिल किया है.
ये भी पढ़ें :- Husband Kills Wife: पति ने पत्नी की डंडे से की ऐसी पीटाई कि हो गई मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव